परिवार के संस्कारों और संघ के विचारों से होता है मुझ जैसे कार्यकर्ता का निर्माण – टेलर
युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर "श्याम" ने दिखाया अपना जबरदस्त "ट्रेलर"

नाहर टाइम्स@ मंगल नाहर (शाजापुर)। तोड़कर कोई मानक हम नहीं आए हैं…हमारे हिस्से कथानक नहीं आए हैं…जिंदगी ने मुसस्ल हमें है पुकारा…हम यहां अचानक नहीं आए हैं।
इन शब्दों के साथ कुछ नए अंदाज में जब भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष “श्याम टेलर” का संबोधन भाजपा के जिला कार्यालय में प्रारंभ हुआ, तो आधी रात को तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सभा हाल गूंजता सुनाई दिया। प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व मिलने के बाद पहली बार गृह नगर के भाजपा कार्यालय में किसी परिपक्व नेता की भांति अपना प्रभावी उद्बोधन दे रहे प्रदेश अध्यक्ष श्याम की वक्ताशैली उनकी योग्यता को परिभाषित करती नजर आई। बुधवार रात्रि को पार्टी कार्यालय पर आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टेलर ने कहा कि यदि मैंने जीवन में कुछ प्राप्त किया है तो परिवार के संस्कारों और संघ के विचारो से प्राप्त किया है। मैं गर्व से बताना चाहता हूं कि मुझे जीवन का प्रथम दायित्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा के प्रार्थना प्रमुख का मिला था। इस दौरान प्रचारकजी ने मुझे संघ की प्रार्थना का अनुवाद समझाया था। “परं वैभवं नेतुमेतत् स्वराष्ट्रं” यानि कि हमें अपने राष्ट्र को विश्व गुरु बनाने के लिए काम करना है। और यही सीख मुझे मेरे पूजनीय पिताजी “स्व.श्री हेमंतजी टेलर” ने दी थी कि हम जिस संगठन के लिए काम करते हैं वो देश के लिए काम करता है। इसलिए हमें राष्ट्रहित में काम करना चाहिए। उन्होंने सिखाया था कि जीवन से देश बड़ा होता है और खुद को समर्पित करने पर ही राष्ट्र खड़ा होता है।

कार्यकर्ता के हर काम को देखती हैं संगठन की अदृश्य आंखें
संगठन द्वारा प्रदान किया गया हर कार्य ईश्वरीय कार्य होता है। मैंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में काम किया या युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष के रूप में काम किया तो उसे ईश्वरीय कार्य समझकर ही किया। जब भी हमें संगठन द्वारा कोई काम दिया जाता है और हम उस काम को करते हैं तो कार्यकर्ताओं के मन में एक बात आती है कि हमारे काम को कोई देख रहा है या नहीं देख रहा। हमारे काम का आंकलन कौन कर रहा है, हमारे नेतृत्वकर्ताओं को पता है या नहीं कि हम समर्पित भाव से संगठन का काम कर रहे हैं। इस बारे में मैं आपको बताना चाहता हूं कि भाजपा वह संगठन है जिसमें आपके काम को निरंतर अदृश्य आंखें देख रही होती है। जो भी जिम्मेदारी संगठन आपको दे रहा है आप उसे ईश्वर का काम समझ कर पूरे जी – जान से करिए निश्चित उसका उत्कृष्ट परिणाम आपको मिलेगा। संगठन की आंखें लगातार आपका आंकलन कर रही है। इसका जीता जागता उदाहरण आपके सामने में स्वयं हूं। यदि मेरे जैसा आम कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष बन सकता है तो आप सभी में किसी को भी संगठन का प्रमुख दायित्व मिल सकता है।

यह “पद” नहीं “दायित्व” है, यह “प्रतिष्ठा” नहीं “परीक्षा” है, यह “सम्मान” नहीं “चुनौती” है।
मैं युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नहीं बल्कि संगठन के कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि के रूप में आपके सामने खड़ा हूं। इस वक्त मुझे श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयीजी के भाजपा के प्रथम अध्यक्ष बनने पर दिए गए उद्बोधन की पंक्तियां याद आती है। उन्होंने कहा था कि पार्टी के अध्यक्ष का पद कोई अलंकार की वस्तु नहीं है। यह “पद” नहीं “दायित्व” है, यह “प्रतिष्ठा” नहीं “परीक्षा” है, यह “सम्मान” नहीं “चुनौती” है। मैं आप सभी के बल पर यह कहता हूं कि प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व की इस चुनौती को पूरा करने के लिए मैं अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास करूंगा।

एक बूथ अध्यक्ष भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है
आज देखने को मिलता है कि विपक्षी राजनीतिक संगठनों में बाहुल्य जातिवाद को अवसर दिया जाता है। परिवारवाद को अवसर दिया जाता है। लेकिन मेरे पास तो संगठन के काम और शाजापुर वालों के प्यार और आशीर्वाद के सिवा कुछ भी नहीं है। मैं गर्व से कहता हूं कि एक सामान्य परिवार के साधारण कार्यकर्ता को अपनी इकाई का सर्वोच्च दायित्व भारतीय जनता पार्टी ही दे सकती है। अमित शाहजी ने भी अपने संबोधन में कहा था कि ये भाजपा में ही संभव है कि एक बूथ अध्यक्ष भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है।

दिल्ली या भोपाल से नहीं बल्कि मेरे शाजापुर के प्यार और विश्वास से पाया है पद
मुझे यह कहते हुए भी बहुत प्रशंसा है कि प्रदेश अध्यक्ष का पद मैंने दिल्ली या भोपाल से नहीं बल्कि मेरे शाजापुर के प्यार और विश्वास से पाया है। मुझे विद्यार्थी परिषद में और भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष के रूप में जब संगठन द्वारा जिम्मेदारी सौंपी गई तब उसमें जो ताकत मेरे साथ काम कर रही थी, जो खून – पसीना लग रहा था। वह आप सब कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम था। पार्टी ने मेरे रूप में शाजापुर को एक बार फिर फिर अवसर दिया है कि हम अपनी ताकत दिखाएं। मैं आशा करता हूं कि जैसा साथ आज तक आपने निभाया है आगे भी निभाएंगे। शाजापुर से आज मिले प्रेम ने मुझे हमेशा के लिए ऋणी बना दिया है जिसे मैं चुकाने का अपनी ओर से हरसंभव प्रयास करूंगा।

युवा मोर्चा वो डंडा है जिसमें भाजपा का झंडा है
युवा मोर्चा वो डंडा है जिसमें भाजपा का झंडा है। हम सभी को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पवित्र संकल्पों को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान देना है। प्रधानमंत्री जी द्वारा देखे गए 2047 के विकसित भारत के सपने को साकार करने में हम सभी युवाओं की अहम भूमिका है। भविष्य में प्रत्येक चुनौती में प्रचंड विजय के साथ भगवा ध्वज फहराने की जिम्मेदारी हमारी ही है। इस देश के लिए आप जो कुछ भी कर सकते हैं करिए। आप दोड़ सकते हैं दौड़िए, आप चल सकते हैं चलिए। बस हमारी दिशा केवल विश्व गुरु भारत की ओर होना चाहिए। नरेंद्र मोदीजी के पवित्र संकल्पों की पूर्ति की ओर होना चाहिए। क्योंकि जीवन से देश बड़ा होता है और खुद को समर्पित करने पर ही राष्ट्र खड़ा होता है।

लिया हाथ में ध्वज कभी न झुकेगा कदम बढ़ रहा है कभी न रुकेगा
टेलर ने अपना संबोधन अटलजी की प्रेरणादायक कविता के साथ करते हुए कहा कि भाजपा दो सांसदों से शुरू हुआ राजनीतिक संगठन है इसलिए फिर वही पंक्तियां याद आती है कि “कभी थे अकेले हुए आज इतने नहीं तब डरे तो भला अब क्या डरेंगे” “विरोधों के सागर में चट्टान है हम जो टकराया वह मौत अपनी मरेंगे” “लिया हाथ में ध्वज कभी न झुकेगा कदम बढ़ रहा है कभी न रुकेगा” “ना सूरज के सम्मुख अंधेरा टिकेगा निडर है सभी हम अमर है सभी हम” “के सर पर हमारे वरदहस्त करता गगन में लहरता है भगवा हमारा”

एतिहासिक स्वागत ने रच दिया इतिहास
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद श्याम टेलर जब पहली बार बुधवार को शाजापुर पहुंचे तो प्रथम आगमन पर शहरवासियों ने अपने युवा सैनानी का ऐतिहासिक और भव्य स्वागत किया। इस दौरान स्वागत मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एक विशाल महारैली निकाली गई। जिसमें शहर का माहौल पूरी तरह से उत्साहमय नजर आया। रात के समय टेलर के नगर आगमन पर कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था। महारैली बेरछा रोड़ से शुरू हुई जो टंकी चौराहा, धोबी चौराहा, महूपुरा चौराहा, महूपुरा नदी, किला रोड़, छोटा चौक, बड़ा चौक, नई सड़क, टाकिज चौराहा होते हुए अस्पताल चौराहा पहुंची। अंत में, विशाल रैली भाजपा जिला कार्यालय पर पहुंचकर एक सभा के रूप में संपन्न हुई।

प्रेस क्लब सहित 50 से अधिक मंचों के माध्यम से विभिन्न संगठनों ने किया स्वागत
महा रैली के आयोजन में नगर के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग समाजों, प्रतिष्ठित नागरिकों और व्यापारियों के द्वारा स्वागत मंच लगाए गए थे, जहां श्याम टेलर का पुष्पहारों और आत्मीयता के साथ अभिनंदन किया गया। इसके अंतर्गत नई सड़क स्थित प्रेस क्लब कार्यालय पर अध्यक्ष दीपक चौहान के नेतृत्व में प्रेसक्लब का पदाधिकारियों द्वारा भी टेलर का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रेसक्लब संरक्षक मनोज पुरोहित, उपाध्यक्ष मंगल नाहर, सचिव निलेश वर्मा, सहसचिव गोविंद शर्मा, संगठन मंत्री अजय गोस्वामी, प्रवक्ता मनीष सोनी सहित अजय शर्मा, सुमित भावसार, गणेश गवली आदि पत्रकारों ने भी श्याम टेलर को माला पहनाकर बधाई दी।इधर पहले से जारी अपील के अनुसार, कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने अपने वाहन राजराजेश्वरी माता मंदिर परिसर और हायर सेकेंडरी ग्राउंड में पार्क किए और पैदल ही भाजपा कार्यालय पहुंचकर कार्यक्रम में सहभागिता की। इस दौरान पुलिस प्रशासन और कार्यकर्ताओं के सहयोग से व्यवस्था सुचारू रही।




