पहले भीमघाट और फिर श्मशान घाट की तरफ बनेगा फोरलेन पुल, फोरलेन निर्माण कार्य की तैयारी प्रारंभ
चीलर नदी के बड़े पुल का होगा कायाकल्प, विधायक के प्रयासों से शहर को मिलेगी पहले फोरलेन पुल की सौगात

नाहर टाइम्स@मंगल नाहर (शाजापुर)। शहर के मध्य से गुजरने वाले नेशनल हाईवे के पुराने हिस्से को फोरलेन बनाने की तैयारी तेजी प्रारंभ हो चुकी है। जिसके अंतर्गत शहर को चीलर नदी के बड़े पुल पर भी स्थायी फोरलेन पुल की सौगात भी मिलने वाली है। इस सुविधा के बाद मार्ग पर यातायात और आवागमन की सुविधा भी सुलभ हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि शहरी हाईवे के हिस्से का पुनर्निर्माण करने के लिए क्षेत्रीय विधायक अरुण भीमावद द्वारा किए गए प्रयास अब साकार रूप लेते नजर आ रहे हैं। इस संबंध में प्रदेश सरकार द्वारा योजना को प्रदान की गई स्वीकृति के बाद ग्वालियर की कुशवाह कंस्ट्रक्शन कंपनी को इस काम को पूरा करने का टेंडर मिला है। कंपनी द्वारा फोरलेन सर्वे कार्य पूरा करने के बाद बीते सप्ताह से क्षेत्र के चौड़ीकरण की तैयारी शुरू कर दी है। जिसके प्रथम चरण में टुकरानाजोड़ से लेकर सनकोटा जोड़ तक सड़क किनारे खाली पड़े हिस्से के पेड़ और झाड़ियों को जेसीबी की मदद से हटाकर मार्ग को समतल किया जा रहा है। जिसके चलते बीते तीन दिनों से श्मशान घाट क्षेत्र एवं चीलर नदी के बड़े पुल के समीप वाले हिस्से की भी सफाई कर दी गई है।

250 फीट लंबे फोरलेन पुल का होगा निर्माण
इसीको लेकर संबंधित निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने विशेष चर्चा में बताया कि फोरलेन निर्माण के दौरान चीलर नदी पर भी फोरलेन पुल तैयार किया जाएगा। वर्तमान पुल के मध्य से दोनों तरफ 52 फिट की जगह पुल निर्माण के लिए तय की जाएगी तथा कार्यादेश में उल्लिखित चौढ़ाई पर फोरलेन पुल निर्माण किया जाएगा। पुल की लंबाई करीब 80 मीटर यानि लगभग 250 फीट रहेगी। इस कार्य के अंतर्गत पहले भीमघाट वाले हिस्से की तरफ पुल निर्माण किया जाएगा ताकि वाहनों का आवागमन सुलभ रहे उसके बाद श्मशान घाट की तरफ पुल तैयार किया जाएगा। वर्तमान पुल के मध्यभाग से चौड़ाई तय करके इस फोरलेन पुल का निर्माण होगा। अधिकारियों की मानें तो पुल निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होकर साल 2026 में नए शाजापुर की पहचान बनता दिखाई देगा।




