खेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा
संधारा के मतदान केंद्र पर हुआ एसआईआर सूची का वाचन
बीएलओ, बीएलए सहित ग्रामीण रहे उपस्थित

नाहर टाइम्स@संधारा। भानपुरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत संधारा के मतदान केन्द्र पर सोमवार को बीएलओ द्वारा एसआईआर सूची का वाचन किया गया।
इस अवसर पर बीएलओ सुपरवाइजर रिंकेश गुप्ता, बीएलओ कन्हैयालाल धाकड़, बजरंग भील, कन्हैयालाल नाथ, कैलाश कच्छावा आदि के द्वारा ग्राम पंचायत संधारा स्थित अपने-अपने मतदान केंद्रों पर एसआईआर सूची का वाचन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख राजनीतिक संगठनों के बीएलए प्रतीक बाफना, सरपंच चांदमल पाटीदार, कमल राठौर, रवि राठौर, जगदीश राठौर, सचिव शोभाराम मेघवाल, कन्हैया सुमन, पिंकी नागर, गायत्री पाणकिया, विष्णु संगी तथा जगदीश राठौर सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।



