साहब…लेदी चौराहे पर दुर्घटनाओं को रोकना है तो लगवा दो स्पीड ब्रेकर
अंधाधुंध रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए तहसीलदार को सौंपा आवेदन
नाहर टाइम्स@संधारा (प्रतीक बाफना)। साहब…लेदी चौराहे पर दुर्घटनाओं को रोकना है तो सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगवाना बेहद जरूरी है। यदि इस संबंध में तत्काल उचित कार्रवाई नहीं होती है तो हादसों की संख्या हर दिन बढ़ती रहेगी…।
कुछ इस तरह का लिखित मांग पत्र लेकर सोमवार को ग्राम संधारा का प्रतिनिधिमंडल तहसीलदार से मिलने भानपुरा पहुंचा। जहां गांव के सक्रिय पत्रकार प्रतीक बाफना द्वारा जनहित में अपना नैतिक दायित्व निभाते हुए तहसीलदार को उक्त मांग पत्र से संबंधित आवेदन सौंपा। इस संबंध में पत्रकार बाफना ने बताया कि भानपुरा से झालावाड़ तथा भवानीमंडी से रामगंजमंडी को जोड़ने वाले मध्यप्रदेश के संभवतः अंतिम महत्वपूर्ण चौराहे पर गतिरोधक का अभाव हर दिन गंभीर सड़क हादसों का कारण बन रहा है। उक्त मार्ग पर अंधाधुंध गति से दौड़ती वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाया जाना अत्यंत आवश्यक है। इस विषय को लेकर गत दिनों दैनिक स्वदेश में प्रमुखता से खबर भी प्रकाशित की गई थी इसके बावजूद जिम्मेदारों द्वारा अभी तक इस दिशा में कोई उचित पहल नहीं की गई है। जिम्मेदारों की सुस्ती और लगातार होने वाले हादसों के गंभीरता को देखते हुए उक्त विषय से संबंधित एक लिखित आवेदन भानपुरा तहसीलदार विनोद शर्मा तथा थाना कोतवाली प्रभारी रमेशचंद दांगी को सौंपा गया। जिसमें उल्लेख किया गया कि ग्राम लेदी चौराहा तहसील भानपुरा पर चारों तरफ की रोड़ पर गतिरोधक, संकेतक एवं सूचनांक नहीं होने से आए दिन घातक दुर्घटनाएं घटित हो रही है। उक्त चौराहे पर गतिरोधक नहीं होने से चारो ओर से तेज रफ्तार से वाहनों का आवागमन लगा रहता है। इस कारण आए दिन दुर्घटना घटित होती रहती है और जनहानि की आशंका बनी रहती है। अखबार की खबर में भी इस विषय का प्रमुखता से उल्लेख किया गया है। श्रीमान से अनुरोध है कि संबंधित विभाग को निर्देशित किया जाए कि शीघ्र उक्त मार्ग पर गतिरोधक, संकेतक एवं सूचनांक लगाए जाए, ताकि होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। आवेदन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से कमल राठौर, सचिन, मानसिंह सहित अन्य ग्रामीणजन शामिल रहे।



