समाज को लंबे समय तक याद रहेंगे हिंदू सम्मेलनों के आयोजन- श्री जैन
हिंदू सम्मेलन में प्रस्तुति देने वाले पायनियर के विद्यार्थियों को बसंतोत्सव पर किया गया पुरूस्कृत

नाहर टाइम्स@शाजापुर। सनातन संस्कृति, सभ्यता और संस्कारों से समाज को परिचित करवाने वाले हिंदू सम्मेलन लोगों को लंबे समय तक याद रहेंगे। समाज में समरसता का वातावरण निर्मित करने और सभी को एकजुट करने के लिए इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। संघ शताब्दी वर्ष अंतर्गत मनाए गए इस महा महोत्सव की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।
उक्त बातें स्थानीय बैरछा रोड़ स्थित पायनियर पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी पर्व एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था प्राचार्य विमल जैन ने कही। इस अवसर पर संघ शताब्दी वर्ष अंतर्गत महाराणा प्रताप बस्ती में आयोजित हिंदू सम्मेलन समिति के संयोजक सुभाष मंडलोई, सहसंयोजक मंगल नाहर, राम प्रसाद पाटीदार, कोषाध्यक्ष चंचलनाथ योगी तथा संरक्षक नितिन गोठी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगणों व स्कूल स्टाफ के सदस्यों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण करके कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए श्री जैन ने कहा कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में उन्नति-प्रगति और विकास ज्ञान के बिना संभव नहीं है और ज्ञान की देवी मां सरस्वती का आशीर्वाद हर असंभव को संभव बना देता है। उनकी आराधना का महोत्सव बसंत पंचमी सभी के लिए एक मंगलकारी दिन है। इस दौरान गत 10 जनवरी को महाराणा प्रताप बस्ती में आयोजित हिंदू सम्मेलन के अंतर्गत राष्ट्रभक्ति प्रेरित “आपरेशन सिंदूर” पर प्रभावी नाट्य मंचन की प्रस्तुति देने वाले स्कूल के विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर समिति पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही आयोजन में सहभागिता के लिए विद्यालय परिवार को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर सहसंयोजक मंगल नाहर ने हिंदू सम्मेलन समिति की ओर से समस्त विद्यार्थियों तथा विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका वंदना वर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था प्रभारी श्रीमती अंजू शुक्ला, शिक्षक निलेश जोशी, शिक्षिका श्रीमती सारिका भावसार, विद्या सोनी, आंचल शुक्ला, रोशनी सोनी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण व स्कूल स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।









