पायोनियर पब्लिक स्कूल का तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण आयोजित
मथुरा-वृंदावन-आगरा-ग्वालियर के लिए 45 बच्चे हुए रवाना

नाहर टाइम्स@शाजापुर। भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा सहित वृन्दावन, आगरा, बरसाना और ग्वालियर के भ्रमण के लिए गुरुवार शाम को नगर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान पायोनियर पब्लिक स्कूल के बच्चों का दल रवाना हुआ।
स्कूल के संचालक विमल जैन ने बताया कि शैक्षणिक योजना के अनुसार स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रतिवर्ष बच्चों को देश के विभिन्न पर्यटन व दार्शनिक स्थलों का भ्रमण करवाया जाता है। जिसमें शामिल बच्चों को भारतीय संस्कृति को देखने, समझने और उससे जुड़ने की प्रेरणा मिलती है। इसी को देखते हुए इस वर्ष भी संस्था प्राचार्य श्रीमती अंजू शुक्ला के निर्देशन में भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसके अंतर्गत स्कूल के 45 बच्चों का यात्रा दल शैक्षणिक भ्रमण हेतु मथुरा, वृंदावन, बरसाना, आगरा और ग्वालियर के लिए 18 दिसंबर शाम को 5 बजे रवाना हुआ। उक्त भ्रमण कार्यक्रम तीन दिनों तक संचालित होगा तथा वापसी 22 दिसंबर को होगी। उक्त यात्रा में मुख्य रूप से विद्यालय संचालक मंगल नाहर, शिक्षक निलेश जोशी, विशाल परिहार, शिक्षिकाएं श्रीमती सारिका भावसार, श्रीमती रोशनी सोनी तथा आंचल शुक्ला सहित स्कूली बच्चे उत्साह के साथ शामिल हुए।




