गुलदस्ते, माला या औपचारिक सामग्री की नहीं संगठन को है आपके समर्पित साथ की जरूरत
युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष टेलर ने सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यकर्ताओं से की अपील

नाहर टाइम्स@शाजापुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्याम टेलर ने एक अनूठी और अनुकरणीय पहल करते हुए युवा मोर्चा कार्यालय में मिलने आने वाले कार्यकर्ताओं से किसी भी प्रकार की औपचारिक सामग्री साथ नहीं लाने की अपील की है। आभा मंडल की राजनीति के दौर में उनकी यह सादगीपूर्ण अपील सोशल मीडिया में खासी सराहना बटोर रही है।
सोशल मीडिया के माध्यम से की गई इस अपील में प्रदेश अध्यक्ष श्याम टेलर कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यालय में जब भी कोई कार्यकर्ता मुझसे मिलने आए तो भेंट के दौरान किसी भी प्रकार के गुलदस्ते, माला या औपचारिक सामग्री को साथ नहीं लाए। इसकी कोई आवश्यकता नहीं है। आपकी उपस्थिति, समय और संगठन के प्रति निष्ठा ही मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है। आइए, हम सभी मिलकर सादगी, विचार और समर्पण के साथ संगठन को और अधिक मजबूत करें। उनके द्वारा की गई यह अपील राजनेताओं के आभा मंडल और पद के रूतबे का दम दिखाने के विपरित एक अनूठी सादगीपूर्ण पहल समझी जा रही है। जिसकी सराहना राजनीतिक जानकारों के साथ आमलोग भी कर रहे हैं। अब ये देखना भी दिलचस्प होगा कि युवा पीढ़ी के ऊर्जावान नेतृत्व की यह सादगीभरी शुरुआत राजनीतिक गलियारों के पुराने खिलाड़ियों पर कितना असर डालती है।



