मैक्सवेल के तूफान के आगे अफगानिस्तान ढेर
चोटिल मैक्सवेल ने आस्ट्रेलिया को जीताकर रचा इतिहास, याद रखी जाएगी 201 रनों की ये ऐतिहासिक पारी
भारत की मेजबानी में खेले जा रहे एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2023 में मंगलवार (7 नवंबर) को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल की धुआंधार बल्लेबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया टीम ने धांसू अंदाज में अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया। इस जीत के हीरो स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल रहे, जिन्होंने चोटिल होने के बावजूद धांसू दोहरे शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई और सेमीफाइनल में पहुंचाया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बैटिंग ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार (7 नवंबर) को 201 रनों की एक ऐसी पारी खेली, जिसे इतिहास में कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. उन्होंने वनडे करियर में अपना पहला दोहरा शतक लगाया और अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन लाए। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमों के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाया। अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 5 विकेट ने नुकसान पर 291 रन बनाए थे। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से जीत दिलाई। ये वर्ल्ड कप में तीसरा मौका है जब किसी बल्लेबाज ने दोहरा शतक जड़ा। इससे पहले क्रिस गेल और मार्टिन गप्टिल ने वर्ल्ड कप में कारनामा किया था।
ग्लेन मैक्सवेल ने रचा इतिहास
इस रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपने शुरुआती 5 विकेट 69 रन पर ही गंवा दिए थे। सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड बिना खाता खोले आउट हुए। डेविड वॉर्नर भी 18 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। मिचेल मार्श ने 24 रन और मार्नस लबुशेन ने 14 रन बनाए। जोश इंगलिस तो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई। ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर नाबाद 201 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 21 चौके और 10 छक्के लगाए। मगर उनकी यह पारी आसान नहीं थी। इस पारी के दौरान मैक्सवेल ने पीठ में भी दर्द की शिकायत की। साथ ही हैमस्ट्रिंग की गंभीर चोट भी लगी। मगर लंगड़ाते हुए मैक्सवेल ने पूरा मैच खेला। वो मैदान से बाहर नहीं गए। उन्होंने जज्बा दिखाते हुए अपनी टीम को दमदार जीत दिलाई और सेमीफाइनल में पहुंचाया।
अफगानी खिलाड़ियों ने भी दिखाया दम
मैच में पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 143 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 129 रन बनाए। इसी के साथ वह वर्ल्ड कप में शतक ठोकने वाले पहले अफगानिस्तानी क्रिकेटर भी बन गए। इब्राहिम जादरान के अलावा राशिद खान ने 18 गेंदों में 35 रन की तूफानी पारी खेली।
सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया
मेजबान क्रिकेट टीम भारत- और साउथ अफ्रीका के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 8 में से 6 मैच जीते हैं और उसके अब 12 अंको हो गए हैं। वह प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर बनी हुई है।