संकट के समय सरकार की तरफ से किसानों को मिलेगी राहत – भीमावद
वर्षा के कारण प्रभावित फसलों के किसानों को राहत के लिए विधायक ने जारी की सूचना

नाहर टाइम्स@शाजापुर। बीते दिनों क्षैत्र में अचानक हुई वर्षा ने फसलों पर संकट पैदा कर दिया है। एसे नाजुक वक्त पर क्षैत्रीय विधायक अरुण भीमावद ने किसानों को सरकार की ओर से मिलने वाली हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।
इस संबंध में चर्चा के दौरान विधायक अरुण भीमावद ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 167 शाजापुर के समस्त किसान मेरे परिवार के सदस्य हैं। पिछले सप्ताह अचानक हुई वर्षा के कारण फसलें खराब होने के कारण किसान भाईयों को काफी नुकसान हुआ है। इस प्राकृतिक आपदा में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं भारतीय जनता पार्टी सदैव किसानों के दुख के साथ खड़ी है। जिस किसान भाई की फसल प्रभावित हुई है उन्हें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत सीधे बीमा कंपनी के टोल फ्री नम्बर या कृषि रक्षक पोर्टल एवं हेल्पलाईन 14447 या क्रॉप इंन्श्योरन्स ऐप पर अथवा लिखित में अपने बैंक / कृषि विभाग के अधिकारियों के माध्यम से सूचित करवाना आवश्यक है। जिसमें किसान का नाम, मोबाईल नम्बर, अधिसूचना पटवारी सर्किल, बैंक का नाम, बैक खाता संख्या, आपदा का प्रकार, प्रभावित फसल आदि की सूचना अंकित होना आवश्यक है। किसान बंधु इस प्रक्रिया का उपयोग करके अपनी समस्या का उचित समाधान कर सकते हैं।