धार्मिक नव्वाणु यात्रा पूर्ण कर नगर वापसी पर हुआ बहुमान
समाजजनों ने ढोल-ढमाके के साथ की अगुवानी

नाहर टाइम्स@शाजापुर। जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष तथा शहर के युवा समाजसेवी मनीष जैन द्वारा पवित्र शत्रुंजय पालीताणा तीर्थ की धार्मिक नव्वाणु यात्रा पूर्ण कर आज शाजापुर वापसी की गई। इस दौरान समाजजनों द्वारा तपाराधक जैन का आत्मीय बहुमान किया गया।
सोमवार सुबह करीब 9 बजे सिद्ध क्षेत्र पालीताणा तीर्थ (गुजरात) से निर्विघ्न यात्रा पूर्ण कर शाजापुर वापस लौटने पर तपयात्री मनीष जैन की परिजनों सहित समाजजनों द्वारा स्थानीय नई सड़क पर ढोल-ढमाकों के साथ अगुआनी की गई। जिसके बाद सभी समाजजन जैन क ओसवाल सेरी स्थित चौबीस जिनालय धाम के दर्शन कर श्री जैन के निवास पहुंचे और यात्रा की सकुशल पूर्णता पर मनीष का शाल और माला पहनाकर आत्मीय बहुमान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए मनीष जैन ने बताया कि गत माह दिनांक 07 दिसंबर से प्रारंभ हुई नवाणु यात्रा एक माह बाद 7 जनवरी को पूर्ण हुई। इस दौरान प्रतिदिन तीर्थाधिराज शत्रुंजय पर्वत पर लगभग 30 किलोमीटर की यात्रा तपस्या के साथ की गई।