
नाहर टाइम्स@शाजापुर। स्थानीय जन शिक्षण संस्थान शाजापुर द्वारा अपने प्रशिक्षकों हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भारत सरकार के विकसित भारत 2047 मिशन के लिये स्थानीय मीटींग हाल में किया गया।
विकसित भारत मिशन को समझाते हुये संस्थान निदेशक मनीष कुमार दुबे द्वारा बताया गया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करनी है। विकसित भारत में अपनी अर्थव्यवस्था प्रगतिशील देशों के समान होनी चाहिए। देश में आधार भूत संरचनाओं का पूर्ण विकास होना चाहिये जिसमें सड़क, स्वास्थ, शिक्षा, तकनीकी आदि में देश सबसे आगे होना चाहिये। इसके लिये सभी भारतीय देश की तरक्की के लिये आगे बढ़कर कार्य करें। कार्यक्रम अधिकारी एच.एस. यादव द्वारा विकसित भारत 2047 हेतु कौशल विकास एवं जन शिक्षण संस्थान की भूमिका पर प्रकाश डाला एवं कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन के साथ किया गया।