27 जुलाई को गूंजेगा “जय शिव” का गगनभेदी जयघोष
जय शिव कावड़ एवं कलश यात्रा कार्यालय का हुआ शुभारंभ

नाहर टाइम्स@शाजापुर। 24 वर्ष पूर्व एक लघु रूप में प्रारंभ हुई कांवड़ यात्रा की पहल आज वृहद स्वरूप धारण करके जय शिव कांवड़ यात्रा के रूप में जिले की सबसे बड़ी धार्मिक पहचान बन चुकी है। आस्था और भक्ति का यह सिलसिला अब अपने रजत जयंती (25वें) वर्ष में प्रवेश करके एक नया इतिहास रचने जा रहा है। आशा नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि शहर के शिवभक्त इस वर्ष भी यात्रा को भव्य स्वरूप प्रदान करेंगे और आगामी 27 जुलाई को नगर में “जय शिव” का गगनभेदी जयघोष गूंजता सुनाई देगा।
उक्त बातें नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं जय शिव कावड़ यात्रा संघ के संस्थापक पं. संतोष जोशी ने वजीरपुरा में कावड़ एवं कलश यात्रा के कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर कही। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए जय शिव कावड़ यात्रा के संयोजक धर्मेंद्र प्रजापति ने कहा कि शाजापुर कि नगर की 24 साल पुरानी परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी जय शिव कावड़ यात्रा का धूमधाम सहित आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 27 जुलाई रविवार को सुबह 9 बजे स्थानीय वजीरपुरा स्थित बाबा बालवीर हनुमान मंदिर पर महाआरती के उपरांत कावड़ एवं कलश यात्रा प्रारंभ होगी। नगर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण के पश्चात यात्रा नैनावद स्थित महाकाल मंदिर पहुंचकर महादेव का जलाभिषेक करेगी। यात्रा में कंधे पर कावड़ लेकर पुरुष वर्ग शामिल होगा, तो माथे पर कलश धारण कर मातृशक्ति भी बड़ी संख्या में शामिल होगी। इस धार्मिक महोत्सव के आयोजन की तैयारी सुचारू रूप से संचालित हो सके इसलिए कार्यालय का शुभारंभ किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री कृष्ण व्यायाम शाला के अध्यक्ष वीरेंद्र व्यास, भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ रवि पांडे, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम चंद्रवंशी, समाजसेवी रामवीर सिंह सिकरवार, कनकेश्वरी भक्त मंडल संयोजक रामचंद्र भावसार, सुभाष द्विवेदी, आजाद नवाब, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप चंद्रवंशी, कंस वधोत्सव समिति अध्यक्ष तुलसीराम भावसार, किरणसिंह ठाकुर, शीतल भावसार, मनोहर विश्वकर्मा, राजेश पारछे, संजय शर्मा, विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष शिवाजी सोनी, जिला उपाध्यक्ष कैलाश सेन, बजरंग दल संयोजक महेश प्रजापति, गजेंद्रसिंह सिकरवार, नगरपालिका सभापति कौशल (बंटी) कसेरा, प्रेम यादव, दुष्यंत सोनी, चिनेश जैन, ओम उमठ, मुकेश दुबे, लोकेश शर्मा, सन्नी दुबे, नीरज वैष्णव, दिलीपसिंह राजपूत पवन तंवर तथा आशीष गोठी सहित बड़ी संख्या में शिवभक्त उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन लोकेश शर्मा ने किया अंत में आभार सहसंयोजक अमित नैय्यर ने माना।
हाथों मे कावड़ और माथे पर कलश लेकर निकलेगी यात्रा
पं.जोशी ने बताया कि यह यात्रा का निरंतर सफलतम 25 वां रजत जयंती वर्ष है। 24 वर्षों पूर्व साल 2001 में कावड़ यात्रा की शुरुआत की गई थी। जिसके अंतर्गत साल 2022 तक लगातार 22 वर्षों में मां राजराजेश्वरी के दरबार से उज्जैन के राजाधिराज बाबा महाकाल के चरणों तक कांवड़ यात्रा निकाली गई। विगत 3 वर्षों से स्वरूप परिवर्तित करके इसे कावड़ एवं कलश यात्रा का संयुक्त रूप दे दिया गया है। जिसके चलते अब यह यात्रा जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम नैनावद स्थित श्री महादेव मंदिर तक संचालित की जा रही है। इसके पीछे मुख्य उद्देश्य यही है कि कलश यात्रा के माध्यम से मातृशक्ति भी बड़ी संख्या में इस धार्मिक उत्सव का हिस्सा बन सके। यात्रा के दौरान पुरुष वर्ग के हाथों में कावड़ रहेगी वहीं मातृशक्ति माथे पर कलश धारण कर नगर भ्रमण करते हुए महादेव का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचेंगी।
ये होंगे अतिथि के रूप में शामिल
कावड़ एवं कलश यात्रा को विदाई देने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक अरुण भीमावद, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. रवि पांडे, भागवत वक्ता अनुराधा जी नागर, मनासा धाम के पंडाजी चरणजी गुर्जर तथा सोलाखेड़ी के पंडाजी मानसिंहजी यादव शामिल होंगे।




