गैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा

आस्था और भक्ति के साथ दादावाड़ी के शिखर पर लहराई धर्मध्वजा

नगर में चल समारोह निकालकर धूमधाम से मनाई प्रतिष्ठा महोत्सव की वर्षगांठ

नाहर टाइम्स@शाजापुर। नगर के ओसवालसेरी स्थित अतिप्राचीन व चमत्कारी दादावाड़ी के जीर्णोद्धार की दसवीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर आयोजित ध्वजारोहण का धार्मिक कार्यक्रम शनिवार को विधिविधान सहित सम्पन्न किया गया।

लाभार्थी परिवार के सदस्य सचिन ज्ञानचंद भंसाली ने बताया कि खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्रीजिनमणिप्रभ सूरीश्वरजी की आज्ञा से दादावाड़ी प्रेरिका प.पू.जैनसाध्वी श्रीशशिप्रभाश्रीजी एवं सम्यकदर्शनाश्रीजी म.सा.की प्रेरणा से साल 2014 में नगर की दादावाड़ी का जीर्णोद्धार सम्पन्न हुआ था। जिसकी दसवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज्ञा प्रदाता आचार्य श्री मणिप्रभसागरसुरीजी के दिव्य आशीर्वाद तथा शासन रत्न मनोज कुमार बाबुमलजी हरण के निर्देशानुसार इस वर्ष दिनांक 27 अप्रेल को धार्मिक महोत्सव आयोजित हुआ। आयोजन के मुख्य दिवस शनिवार सुबह 9 बजे जैन उपाश्रय से ध्वजारोहण का विशाल वरघोड़ा निकाला गया, जो विभिन्न प्रमुख मार्गों आजाद चौक, सोमवारिया बाजार, नागनागिनी रोड़, टॉकीज चौराहा, नई सड़क एवं कसेरा बाजार होते हुए जैन आराधना भवन पहुंचकर सम्पन्न हुआ। चल समारोह में लाभार्थी ज्ञानचंद भंसाली सपत्नी बग्घी में सवार रहे। वहीं चल समारोह मार्ग पर लाभार्थी सचिन भंसाली का विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। इसके उपरान्त 10:30 बजे दादा गुरूदेव की महापूजा प्रारंभ हुई, तत्पश्चात् अपरान्ह 12:39 बजे विजय मुहूर्त में लाभार्थी भंसाली परिवार के सदस्यों द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक दादावाड़ी के शिखर पर धर्म ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल होकर पूर्व मंत्री व विधायक हुकुमसिंह कराड़ा ने भी गुरूदेव की प्रतिमा तथा ध्वजा के दर्शन किए। इस दौरान समस्त कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!