खेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा

बाइक को टक्कर मारकर खंती में गिरा स्कूल वाहन

एक की मौत, दो अन्य सहित चार स्कूली बच्चे भी घायल

नाहर टाइम्स@शाजापुर। लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूली बस के चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद स्कूली वाहन भी अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में जहां एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो अन्य सहित चार स्कूली बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दुर्घटना के बाद मदद के लिए तत्काल मौके पर पहुंचे ग्रामीणों सहित सरपंच राकेश जायसवाल ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर ग्राम दुधाना मार्ग पर सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा उस समय हुआ जब पनवाड़ी स्थित निजी स्कूल का स्कूली वाहन बच्चों को दुधाना से पनवाड़ी की ओर स्कूल छोड़ने जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मदद के लिए मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को वाहन से निकाला। इधर सूचना मिलने पर पुलिस और 108 की टीम भी मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल शाजापुर भेजा। इस बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूल वाहन में लगभग 40 से 50 बच्चे सवार थे और वाहन चालक बहुत तेजगति से लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहा था। स्कूल वाहन की गति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बाइक को टक्कर मारने के बाद बस स्वयं अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरी, जिससे कई बच्चे घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बाइक पर तीन लोग सवार थे जिसमें जहां बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल है। जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

स्कूल संचालक ने मदद से किया इंकार तो गांव वालों ने सिखाया इंसानियत का सबक

सरपंच जायसवाल ने बताया कि दुर्घटना की खबर मिलते ही जहां आसपास के खेतों में काम करने वाले किसान और ग्रामीण तुरंत मदद के लिए मौके पर पहुंच गए वहीं सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे स्कूल संचालक ने मानवता को ताक पर रखते हुए घायलों की मदद करने के बजाय नेतागिरी झाड़ना शुरू कर दिया और घायलों को अपनी गाड़ी से उपचार के लिए अस्पताल ले जाने से इंकार कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने संचालक को देशी भाषा में इंसानियत का सबक बखूबी सिखा दिया।

अस्पताल में उपचाररत स्कूली बच्चे।
Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!