खेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा
शिविर के दौरान संधारा में हुआ 40 यूनिट रक्तदान

नाहर टाइम्स@संधारा। भानपुरा तहसील अंतर्गत ग्राम संधारा में रविवार को एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें रक्त वीरों ने 40 यूनिट रक्तदान किया।
इस संबंध में पत्रकार प्रतीक बाफना ने बताया कि रक्तदाता समूह द्वारा दिनांक 22 सितंबर रविवार को गांव के नए बस स्टैंड के समीप स्थित शासकीय अस्पताल में दोपहर 1 से 6 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 40 यूनिट रक्तदान रक्त वीरों द्वारा किया गया। शिविर के आयोजन में मुख्य भूमिका मनोज राव, सरपंच चांदमल पाटीदार, पवन सोनी, कमल राठौर, राजकुमार राव, विनोद माली एवं मनोहर धाकड़ की रही।
