समाज के वृद्धजन हमारी धरोहर और प्रतिभाशाली विद्यार्थी हैं समाज के गौरव – श्री राय
भगवान सहस्त्रबाहु जयंती पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
नाहर टाइम्स@शाजापुर। समाज के वृद्धजन हमारी धरोहर और प्रतिभा शाली विद्यार्थी समाज के गौरव है। हमें जहां एक तरफ वृद्धजनों के मार्गदर्शन में परिवार तथा समाज का उत्थान करना है, वहीं दूसरी ओर समाज के युवाओं की ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करके समाज और देश की प्रगति करना है।
उक्त प्रेरक विचार हैहृय क्षत्रिय कलचुरी कलाल समाज ट्रस्ट शाजापुर के अध्यक्ष मनोहर लाल राय ने भगवान सहस्त्रबाहु जयंती पर आयोजित समाज के सदस्यों के मिलन समारोह में उपस्थितजनों के समक्ष व्यक्त किए। इस दौरान शाजापुर नगर के गरासिया घाट मंदिर परिसर में समाज के 75 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ शिवनारायण शिवहरे, रामप्रसाद राय, कैलाशचंद्र राय, जानकीलाल शिवहरे तथा रामचरण जायसवाल का सम्मान किया गया। इसके साथ ही समाज के चिकित्सक डॉ. शिवदयाल जायसवाल, डॉ. अजय शिवहरे, डॉ. दिनेश जायसवाल सहित शाजापुर जनपद पंचायत अध्यक्ष शरद शिवहरे एवं ग्राम दुधाना के सरपंच राकेश जायसवाल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समारोह में कक्षा 12 वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले समाज के 11 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मेडल प्रदान करके प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष संजय शिवहरे ने हैहृय क्षत्रिय कलचुरी कलाल समाज शाजापुर के ट्रस्ट के गठन की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट की गतिविधियां शीघ्र ही प्रारंभ की जाएगी। समाज के लगभग 600 सदस्यों ने सामुहिक भोजन किया। संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन ट्रस्ट अध्यक्ष मनोहर लाल राय ने किया तथा भगवान सहस्त्रबाहु जयंती के कार्यक्रम में उपस्थित सभी समाजजनों का आभार व्यक्त किया।
