35 साल पुरानी परंपरा के साथ होगी मां की आराधना
मालवा कला मण्डल की गरबा रिहर्सल शुरू

नाहर टाइम्स@शाजापुर। नवरात्रि के पावन पर्व पर इस वर्ष भी गरबे की रिहर्सल प्रारंभ हो गई है। यह रिहर्सल स्थानीय वजीरपुरा स्थित दामोदर दर्जी समाज धर्मशाला में सायं 5 बजे से प्रतिदिन की जा रही है। नगर के मालवा कला मंडल द्वारा अपनी 35 साल पुरानी परंपरा के साथ भक्ति भाव सहित मां की आराधना की जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मालवा कला मंडल के संयोजक शिवाजी सोनी ने बताया कि मालवा कला मंडल को स्थापित हुए 35 वर्ष हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि बालक बालिकाओं द्वारा गरबे की रिहर्सल की जा रही है साथ ही बालिकाओं को आत्मरक्षा गुर भी सिखाये जा रहे है। श्री सोनी ने बताया कि नवरात्रि के नौ दिनों तक अलग अलग स्थानों पर विराजित माता के दरबारो में बालक बालिकाओं द्वारा गरबे की रंगारंग प्रस्तुति की जाएगी। श्री सोनी ने बताया कि यह रिहर्सल 2 अक्टूबर तक जारी रहेगी। वहीं नवरात्रि पर्व के अवसर पर 3 अक्टूबर को सायं 5 बजे से चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। चुनरी यात्रा का यह 35 वां वर्ष है। मालवा कला मंडल के संरक्षक योगेश पांचाल (टीनू), सरलेश चतुर्वेदी, अध्यक्ष मनीष मालवीय, महिला प्रमुख शीला तोमर, संयोजक आयुष यादव, राहुल व्यास, जयेश व्यास, गौतम यादव, बहन प्रमुख स्वाति ठाकुर, जया जाटव, नेहा विश्वकर्मा, पूजा केवट ने बालक बालिकाओं से गरबा रिहर्सल में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया है।
