Uncategorizedमध्यप्रदेशशाजापुर

900 विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों को मतदान अवश्‍य रूप से करने के लिए लिखे पत्र

स्थानीय इटर्नल विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन

शाजापुर@मंगल नाहर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर किशोर कन्याल के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शाजापुर नगर के “इटर्नल स्कूल ऑफ स्टडीज” में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वीप जिला नोडल अधिकारी व जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी संतोष कुमार टैगोर व सहायक जिला नोडल अधिकारी राजेंद्र शिप्रे (डी.पी.सी) उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ श्री टैगोर ने मतदाता जागरूकता में बच्चों की भूमिका को समझाया कि बच्चे अपने परिवारजनों को 17 नवंबर को होने वाले मतदान में मतदान के लिए प्रेरित करें व इसे अवकाश न समझें। कक्षा पहली से कक्षा 12वीं तक के लगभग 900 विद्यार्थियों द्वारा पत्र लिखें गयेजिसमें विद्यार्थियों द्वारा अपने माता-पिता व दादा-दादीबड़े भईया- दीदी व उनके मित्रों जो 18 वर्ष या उससे ज्यादा के होउन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने के लिये पंक्तिया लिखी गई। अतिथियों की उपस्थिति में बच्चों ने पत्रों का वाचन किया गया। इस पहल को अतिथियों द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्या डॉ. सौदामिनी झाला द्वारा धन्यवाद दिया गया। इसके पूर्व अतिथियो का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक डी.सी. झाला व प्राचार्या डॉ. सौदामिनी झाला द्वारा किया गया।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!