मोदी आपसे मिलने आ रहे हैं आप भी उनसे मिलने जरूर आएं…
मोदी की सभा को सफल बनाने में सक्रियता से जुटे पार्टी कार्यकर्ता

शाजापुर। ये हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि देश के प्रधानमंत्री क्षैत्रवासियों से मिलने के लिए शाजापुर आ रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री जहां 17 नवंबर को होने वाले लोकतंत्र के महायज्ञ में अपना योगदान देने के लिए आपसे अपील करेंगे वहीं 22 जनवरी 2024 के एतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने के लिए भी आमंत्रित करेंगें। मोदी आपसे मिलने आपके शहर आ रहे हैं तो आप भी उनसे मिलने 14 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में जरूर आएं। कुछ इस तरह की अपील लेकर नगरपालिका सभापति दिनेश सौराष्ट्रीय ने गुरूवार को अपने क्षैत्र में सघन जनसंपर्क किया।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के चलते भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में आगामी 14 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाजापुर में आयोजित चुनावी सभा में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। जिसकी तैयारियों में सक्रियता के साथ जुटे पार्टी कार्यकर्ता विधानसभा के हर गांव, नगर, मोहल्ले सहित प्रत्येक क्षैत्र के घर- घर जाकर सपंर्क कर रहे हैं। इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 29 के पार्षद एवं नगरपालिका सभापति दिनेश सौराष्ट्रीय ने सुबह-सवेरे अपने वार्डवासियों से मिलकर मोदी की सभा में उपस्थित होने के लिए संपर्क किया। चुनावी सभा के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रथम बार नगर आगमन को एतिहासिक बनाने के लिए जहां भाजपा विशेष रणनीति के चलते तैयारियों में जुटी हुई है वहीं आमजनता में भी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।