इंदौर में लगेगा जैन पत्रकारों का विशाल महाकुंभ
"आईजा" के शपथ व सम्मान समारोह में शामिल होंगे प्रदेशभर के कलमकार

नाहर टाइम्स@शाजापुर। आल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) के बैनरतले प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में आगामी दिनांक 25 अगस्त रविवार को जैन पत्रकारों का विशाल महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है। जिसमें प्रदेशभर के जैन पत्रकार शामिल होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए संगठन के प्रदेश महामंत्री दीपक दुग्गड़ ने बताया कि आल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) के ऊर्जावान राष्ट्रीय नेतृत्व अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया के निर्देशानुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बाफना के कुशल नेतृत्व में संगठन की मध्य प्रदेश इकाई के नवनियुक्त प्रदेश व जिला पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह आगामी दिनांक 25 अगस्त रविवार को मां अहिल्या की नगरी इंदौर में यशवंत निवास रोड़ चरक हॉस्पिटल के समीप स्थित संतोष सभाग्रह में सुबह 10 बजे से आयोजित होगा। आयोजन की भव्यता को लेकर संगठन स्तर पर तमाम आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा रही है। उक्त समारोह में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में जैन पत्रकार साथियों के उपस्थित होने की उम्मीद है। आईजा के समस्त नवनियुक्त प्रदेश व जिला पदाधिकारी ने प्रदेश के सभी जिलों के जैन पत्रकारों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
शाजापुर व आगर जिले से भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे जैन पत्रकार
ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) के प्रदेश सचिव एवं शाजापुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार सुनील नाहर ने बताया कि इंदौर में आयोजित संगठन के शपथ विधि व सम्मान समारोह में प्रदेश भर के साथ शाजापुर व समीपस्थ आगर जिले से भी बड़ी संख्या में जैन पत्रकार साथी शामिल होंगे। आयोजन को लेकर सभी साथियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पत्रकारों का कहना है कि सामाजिक स्तर पर सभी साथियों को संगठनात्मक रूप से एकजुट करने में (आईजा) ने अहम भूमिका निभाई है। इस बहाने समाज के एक ही पैशे से जुड़े सभी साथी आसानी से एक-दूसरे के संपर्क में आ सकेंगे। जिससे संगठन की मजबूती के साथ सामाजिक सरोकार की पहल भी सार्थक होगी।