अधिवक्ता परिषद ने किया न्याय शिविर का आयोजन
चंदेल अभिभाषक कार्यालय स्टेशन मार्ग पर आयोजित परिचर्चा

नाहर टाइम्स@शाजापुर। गत दिनांक 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद मालवा प्रांत जिला इकाई शाजापुर द्वारा नगर में न्याय शिविर का आयोजन किया गया।
स्थानीय स्टेशन मार्ग स्थित चंदेल अभिभाषक कार्यालय पर आयोजित परिचर्चा के दौरान उपस्थित नागरिकों द्वारा बताई गई समस्याओं पर कानूनी परामर्श व निराकरण हेतु नि: शुल्क मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही समान नागरिक संहिता व जनसंख्या नियंत्रण कानून पर भी उपस्थित नागरिकों के मत जानें तथा उन्हें लागू करने एवं भारत राष्ट्र के लिए आवश्यक होने या ना होने के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता नारायण प्रसाद पांडे, अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद मालवा प्रांत जिलाध्यक्ष कमल पाटीदार, महामंत्री जयसिंह चंदेल, विधि महाविद्यालय की व्याख्याता शिक्षिका एवं जयसिंह चंदेल सहित क्षैत्र के आमजन उपस्थित रहे।