क्राइमगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशराजनीतिलाइफस्टाइलशाजापुर
धार्मिक यात्रा पर पथराव करने वाले आरोपी के अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
प्रशासन ने सख्त कार्रवाई से हटाया मकान का अवैध अतिक्रमण

नाहर टाइम्स@शाजापुर। बीते दिनों शाजापुर में निकाली गई श्री राम संध्या कीर्तन यात्रा पर पथराव करने वाले मुख्य आरोपी रहीम पटेल के मकान के अवैध निर्माण को प्रशासन द्वारा गुरुवार को बुलडोजर से तोड़ने की कार्रवाई की गई। अवैध अतिक्रमण हटाने के पहले पुलिस ने क्षेत्र में बेरिकेटिंग करके कारवाई को अंजाम दिया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुरक्षा के मद्देनजर जिले के विभिन्न थानों का पर्याप्त पुलिस बल भी मौजूद रहा।
गौरतलब है कि शाजापुर में 8 दिसंबर की रात को श्री राम संध्या कीर्तन फेरी को रोकने के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया था। जिसके बाद क्षेत्र में जबर्दस्त तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी। हिंदू संगठनों द्वारा थाने का घेराव करने के बाद इस मामले में पुलिस ने 24 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की थी। फिर पुलिस ने ताबड़तोड़ कारवाई करते हुए बुधवार को 9 लोगों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इधर प्रशासन ने गुरुवार को श्री राम संध्या फेरी पर पथराव करने वाले मुख्य आरोपी रहीम पटेल के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। आरोपी ने स्थानीय मोती मस्जिद के समीप 20/60 के प्लाट पर बिना अनुमति अवैध निर्माण कर लिया था। इस दौरान करीब 2 घंटे चली कार्रवाई में आरोपी के मकान का अवैध निर्माण तोड़ा गया। जिसके बाद नगर पालिका के कर्मचारियों ने आरोपी के अवैध निर्माण को तोड़़ने की कार्रवाई की। वहीं पुलिस ने पूरे क्षेत्र को बैरिकेट्स लगाकर सील कर दिया था, ताकि किसी भी प्रकार की कोई अशांति ना फैले। इस दौरान राजस्व विभाग, नगरपालिका सहित शाजापुर जिले के विभिन्न थानों का पुलिस बल भी तैनात किया गया था।