जैन तीर्थ धाम की सड़क का हुआ भूमिपूजन

नाहर टाइम्स@शाजापुर। नगरपालिका परिषद द्वारा अध्यक्ष प्रेम जैन की मुख्य उपस्थित में शुक्रवार शाम को स्थानीय लालघाटी स्थित श्री सिद्धाचल वीरमणि महातीर्थ धाम जैन मंदिर की सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया गया। जहां सड़क निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
गौरतलब है कि परम पूज्य जैनाचार्य भगवंत श्रीमद् विजय वीररत्न सुरीश्वरजी महाराजा की प्रेरणा से निर्मित लालघाटी स्थित जैन मंदिर में तीर्थंकर प्रतिमाओं की गत वर्ष मार्च महीने में प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित हुआ था। अल्प समय में ही उक्त तीर्थ धाम सम्पूर्ण नगर के लिए नई पहचान बन गया और जैन समाज सहित अन्य श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में यहां आने लगे। इसके साथ ही विहार के दौरान जैन साधु-साध्वी भी यहां रुकने लगे। सर्वसुविधायुक्त तीर्थ धाम होने पर भी यहां तक पहुंचने के लिए केवल सड़क की कमीं थी जिसे लेकर नगरपालिका से मंदिर समिति द्वारा निवेदन किया गया था। जिस पर नगरपालिका परिषद द्वारा निविदा जारी कर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली थी। इसके बाद नगरपालिका द्वारा ठेकेदार से एग्रीमेंट होने के साथ निर्माण का वर्क आर्डर दे दिया गया। शुक्रवार शाम 4 बजे नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम जैन द्वारा सभापति व पार्षदगणों तथा तीर्थ धाम ट्रस्ट मंडल के सदस्यों सहित सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर श्री गणेश कर दिया। शनिवार से ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से तीर्थ धाम के अध्यक्ष लोकेंद्र नारेलिया, उपाध्यक्ष सुनील नाहर, माणकचन्द तिलगोता, सचिव मनोज गोलेछा, सभापति प्रेम यादव, दिनेशचंद्र सौराष्ट्रीय, दुष्यंत सोनी, सतीश राठौर, पार्षद चिनेश जैन, प्रशांत चौहान, महेश कुशवाह, अजय चंदेल, शरद भांडावत, मनोज तिलगोता तथा उमंग शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।