गैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा
यात्रा निकालकर माता को ओढ़ाई आस्था की चुनरी

नाहर टाइम्स@संधारा। नगरों – महानगरों के साथ ही ग्रामीण अंचलों में भी आस्था का नवरात्रि पर्व धूमधाम सहित मनाया जा रहा है। शक्ति की भक्ति की श्रंखला में ग्राम संधारा में भी चुनरी यात्रा निकालकर माता को आस्था की चुनर अर्पित की गई।
इस संबंध में पत्रकार प्रतिक बाफना ने बताया कि गणेश सेवा समिति संधारा के तत्वावधान में आयोजित चुनरी यात्रा धाकड़ मोहल्ला स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर से रविवार दोपहर 3 बजे प्रारंभ हुई और गांव के विभिन्न प्रमुख मार्गों से निकलकर स्थानीय दुधाखेड़ी माता मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। यहां माता को आस्था की चुनरी ओढ़ाकर सुख शांति की कामना की। इस दौरान चुनरी यात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
