खबर का तगड़ा असर…कीड़े लगी एक्सपायरी खाद्य सामग्री बेचने पर बेकरी सील
दूषित व मिलावटी खाद्य सामग्री को लेकर बार-बार प्रकाशित खबरों के बाद जागा प्रशासन

नाहर टाइम्स@शाजापुर। कभी स्टाॅफ की कमी का बहाना, तो कभी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी का ही मुख्यालय से नदारद हो जाना। परिणाम दूषित, गुणवत्ताहीन और मिलावटी खाद्य सामग्रियों का बाजार में धड़ल्ले से विक्रय और दूसरी तरफ भगवान भरोसे जहरीली सामग्रियों का सेवन करने को मजबूर शहरवासियों की परेशानी।
त्योंहारी मौसम में पैर पसारती इस गंभीर जन समस्या को देखते हुए नाहर टाइम्स द्वारा समय – समय पर प्रमुखता से खबरें प्रकाशित की गई और विभाग के जिम्मेदारों और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों का खाद्य पदार्थो से जुड़ी समस्या संबंधी गंभीर विषय की तरफ ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया गया। साथ ही किसी अप्रिय हादसे के घटित होने के पहले उचित कार्रवाई करने हेतु आवाज भी उठाई गई। इस मामले में पूरी सक्रियता और सजगता से किए गए तथ्यात्मक खबरों के प्रकाशन के बाद आखिरकार जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद से जागे और जब सड़कों पर उतरकर सरकारी अमले ने कार्रवाई शुरू की तो मैदानी हालात देखकर अधिकारी खुद भी आश्चर्यचकित हुए बिना नहीं रह सके। गुणवत्ताहिन, मिलावटी खाद्य सामग्रियों के साथ-साथ कीड़े लगी सामग्रियां भी बाजार में खुलेआम बिकती दिखाई दी, जिस पर कार्रवाई की गई। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जांच दल में शामिल नायब तहसीलदार नाहिद अंजुम ने बताया कि जांच अभियान के अंतर्गत बुधवार को विभिन्न खाद्य दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने जांच हेतु लिए गए। इसीके चलते नगर के सोमवारिया बाजार स्थित मोमोज बेक अफेयर बेकरी पर चैकिंग के दौरान एक्सपायरी डेट एवं कीड़े लगी खाद्य सामग्री मिली। जिस पर जांच के लिए नमूना लिया गया और अग्रिम कार्रवाई हेतु बेकरी को सील करने की कार्रवाई की गई। अब सिर्फ देखना यह है कि धूम धड़ाके से शुरू हुई ये कार्रवाईयां कोई ठोस परिणाम लेकर हालात सुधारने में कामयाब हो पाती है या एक बार फिर दिपावली जैसे जगमगाते त्यौहार के पहले चंद दुकानों को टारगेट बनाने वाले जिम्मेदारों के लिए महज लक्ष्मी दर्शन का सरल माध्यम बन कर रह जाती है।