खेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा

अंजली डाबी ने कक्षा 12वीं तो श्रेयस ने 10वीं में पाया प्रथम स्थान का परचम

सहज के विद्यार्थियों ने फिर लहराया सफलता का परचम

नाहर टाइम्स@शाजापुर। सोमवार को घोषित हुए सीबीएसई कक्षा 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर दुपाड़ा रोड़ स्थित सहज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी योग्यता साबित करते हुए अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं की मेहनत को सार्थक किया।
सहज के होनहार विद्यार्थी।
इस वर्ष विद्यालय की कक्षा 12वीं की होनहार छात्रा अंजली डाबी ने 93 प्रतिशत व कक्षा 10वीं के श्रेयस ने 93 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम व जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सोमवार को जैसे ही परीक्षा परिणामों की घोषणा हुई विद्यार्थी स्कूल व ऑनलाईन सेंटर पहुंच गए। सहज पब्लिक स्कूल में भी विद्यार्थियों की भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने हर बार की तरह इस बार भी विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय प्राचार्य अंकुर जैन ने बताया कि कक्षा 12वी में कॉमर्स संकाय की अंजली डाबी ने 93 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम व शहर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार विद्यालय के कक्षा 12वीं के गणित संकाय के आशीष चौहान ने 89 प्रतिशत, विज्ञान संकाय की पूर्वा सोनी 83.2 प्रतिशत, रूषदा शेख 76.4 प्रतिशत व हिमांशु वर्मा ने 76 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसी प्रकार कक्षा 10वीं में श्रेयस हर्व्यासी ने 93 प्रतिशत, युवराज पाठक ने 90 प्रतिशत, अथर्व सोनी ने 89 प्रतिशत, आदित्य डाबी ने 86.4, शुभांषी राठौड़ ने 86 व वात्सल्य त्रिवेदी ने 85.4 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय व शहर को गौरवान्वित किया है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय संचालिका आशा जैन, सह संचालिका पूर्वी जैन व प्राचार्य अंकुर जैन ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!