कराड़ा के अजय किले को भेदने के लिए भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर लड़ेगी चुनाव
शाजापुर में 14 सितंबर को आ सकते हैं पीएम मोदी, प्रशासन तैयारी में जुटा
शाजापुर@मंगल नाहर! विधानसभा शाजापुर में कांग्रेस के हुकुमसिंह कराड़ा के अजय किले को भेदना आसान नहीं है और भाजपा हाईकमान भी इस बात को अच्छे से जानती है। वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के शाजापुर में कई दौरे हुए, यहां तक की देश के गृहमंत्री अमित शाह की शाजापुर में आमसभा भी हुई लेकिन इसके बाद भी भाजपा शाजापुर के विधानसभा चुनाव को जीतने में नाकाम रही। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को सामने रखकर शाजापुर विधानसभा को जीतने का लक्ष्य बनाया है। यही कारण है कि अब कराड़ा को पराजित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाजापुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी अरूण भीमावद के समर्थन में सभा को सम्बोधित करेंगे। यह कराड़ा की लोक प्रियता का ही परिणाम है कि देश के प्रधानमंत्री को शाजापुर में आना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि 17 नवंबर को मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है और इस बार भी भाजपा को शाजापुर विधानसभा जीतना भारी मुश्किल नजर आ रहा है, जिसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 नवंबर को शाजापुर में अरूण भीमावत चुनाव सभा को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं। भाजपा द्वारा इसको लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है।
पहली बार शाजापुर आएंगे देश के मुखिया
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज है और दोनों ही प्रमुख दल के प्रत्याशी जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। मध्यप्रदेश में शाजापुर विधानसभा सीट कांग्रेस के हुकुमसिंह कराड़ा का गढ़ मानी जाती है, क्योंकि यहां सर्वाधिक बार विजय होने का रिकार्ड कराड़ा के नाम है। वर्ष 2018 में कांग्रेस के कराड़ा ने भाजपा के भीमावत को ऐतिहासिक वोटों के अंतर से पराजित किया था। वहीं इस बार के चुनाव में कराड़ा के सामने भीमावद मैदान में हैं। भाजपा हाईकमान को शाजापुर विधानसभा सीट को जिताने के लिए सीएम शिवराजसिंह चौहान के चेहरे पर भी भरौसा नही है। यही कारण है कि अब स्टार प्रचार के रूप में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाजापुर में पहली बार सभा कर भाजपा को विजय दिलाने का अनुरोध करने आ रहे हैं।
तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शाजापुर में पहली बार सभा होने वाली है। ऐसे में पीएम के दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। कलेक्टर किशोर कन्याल, पुलिस अधीक्षक यशवंतसिंह राजपूत ने लालघाटी पर बनने वाले हेलीपेड का निरीक्षण किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक नायक, विपुल कसेरा भी मौजूद रहे। पीएम के आगमन को लेकर जहां सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन तैयारियां कर रहा है तो वहीं भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उत्साहित हैं। इसी बीच शहर में चर्चा यह भी है कि भैया हुकुमसिंह की लोक प्रियता देशभर में मशहूर है और इसी कारण कराड़ा को पराजित करने की रणनीति बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री को शाजापुर आना पड़ रहा है।