Uncategorized

नेशनल लोक अदालत की तैयारी को लेकर अधिकारियों की बैठक आयोजित

मंगल नाहर

शाजापुर। जिला एवं तहसील न्यायालयों में आगामी 09 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस सिलसिले में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललित किशोर के मार्गदर्शन में विद्युत विभाग, भारत संचार निगम लि, नगरपालिका, विभिन्न बैंकों से समन्वय स्थापित करने के लिए उक्त विभाग के अधिकारियों की बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिला विधिक सहायता अधिकारी फारूख अहमद सिद्दीकी भी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता सचिव एवं जिला न्यायाधीश राजेन्द्र देवड़ा ने की।

इसमें समस्त विभाग प्रमुख अधिकारियों से आगामी नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिए अपेक्षित सहयोग करने के लिए अनुरोध किया गया। सचिव एवं जिला न्यायाधीश देवड़ा ने कहा कि बैंकर्स नेशनल लोक अदालत के माध्यम से बैंक रिकवरी, विद्युत, भारत संचार निगल लि, नगरपालिका के अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन के प्रकरणों का निराकरण करा सकते हैं। उन्होंने सभी बैंक, विद्युत, भारत संचार निगम लि, नगरपालिका के अधिकारियों से इसकी पहले से ही तैयारी करने को कहा। साथ ही यथाशीघ्र कार्यालय में प्रकरण प्रस्तुत कर सूचनापत्रों की तामिल सुनिश्चित करने के निर्देश प्रसारित किए। साथ ही शासन द्वारा विद्युत बिल, जलकर सम्पत्तीकर के बकाया बिलों पर दी जा रही नियमानुसार छूट का अपने स्तर के अधिक से अधिक व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देश प्रसारित किए गए। आगामी नेशनल लोक अदालत में सिविल, आपराधिक, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के प्रकरण, एनआईटी एक्ट, पारिवारिक, वैवाहिक मामले, श्रम विवाद, विद्युत वसूली संबंधी प्रकरणों, उपभोक्ता फोरम के प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह और समझौते के आधार पर किया जाएगा। साथ ही विभिन्न बैंकों, वित्तीय कंपनियों, टेलीफोन कंपनियों एवं नगर निगम की बकाया वसूली राशि के प्री-लिटिगेशन प्रकरण भी लोक अदालत में निराकरण के लिए रखे जाएंगे। नेशनल लोक अदालत में विद्युत कंपनियों, नगर निगम, बैंक एवं बीमा कंपनियों द्वारा दी जाने वाली छूट का लाभ भी पक्षकारों को मिलेगा। पक्षकारों से नेशनल लोक अदालत का लाभ उठाकर आपसी सुलह समझौते के आधार पर अपने प्रकरणों का निराकरण कराने की अपील की गई है। बैठक के अंत में नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए गए। बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक गोपाल नागर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी डॉ मधु सक्सेना, विद्युत विभाग से बलराम तिवारी, पवन दोहरे आदि उपस्थित थे।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!