खेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा

गोपीपुर में चुनाव का बहिष्कार, सुबह 9 बजे तक गांव में हुआ महज 1 प्रतिशत मतदान

लंबित मांगों को लेकर ग्रामीणों ने कर दिया मतदान का बहिष्कार

नाहर टाइम्स@शाजापुर (मंगल नाहर)। शाजापुर जिला मुख्यालय समीपस्थ ग्राम गोपीपुर लोड़ाखेड़ी के ग्रामीणों ने आज लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया। जिसके चलते सुबह 9 बजे तक गांव में महज 1 प्रतिशत मतदान हुआ और ग्रामीणों ने मताधिकार का प्रयोग करने से इंकार कर दिया।

मतदान केंद्र पर पसरा सन्नाटा।

लोकसभा चुनाव के अंतर्गत आज 13 मई को देश के विभिन्न राज्यों सहित मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर चौथे चरण का मतदान प्रारंभ हो चुका है। इन सीटों में देवास संसदीय सीट भी शामिल है। जिसके अंतर्गत सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि शाजापुर विधानसभा के ग्राम गोपीपुर व लोड़ाखेड़ी पोलिंग पर मात्र एक प्रतिशत मतदान हुआ है। बहिष्कार की सूचना मिलने पर गांव में पहुंची नाहर टाइम्स की टीम को ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामवासियों द्वारा खेतों में सिंचाई के पानी व गांव के लिए रास्ते की मांग बीते लंबे समय से की जा रही है। कई बार इस संबंध में जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को अवगत भी करवा दिया गया है। बावजूद इसके अभी तक कोई सुनवाई व समाधान ना होने से नाराज़ ग्रामीणों ने आखिरकार आज मतदान बहिष्कार का निर्णय लेकर वोट नहीं डाला। ग्रामीणों का कहना है कि हमारी मांगों का उचित समाधान नहीं होने तक यह बहिष्कार आज पूरे दिन जारी रहेगा।

दो मतदान केंद्रों पर छाया हुआ है सन्नाटा, 1 प्रतिशत मतदान 

मतदान बहिष्कार के चलते ग्राम गोपीपुर व लोड़ाखेड़ी में बनाए गए मतदान दो केंद्रो पर सुबह से सन्नाटा पसरा हुआ नजर आ रहा है। गोपीपुर में कुल 796 मतदाता हैं जिनमें से सुबह 9 बजे तक केवल 8 मतदाताओं ने वोट डाला है वहीं लोड़ाखेड़ी स्थित मतदान केंद्र पर कुल 506 मतदाताओं में से सिर्फ 1 मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग किया है।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!