Uncategorizedखेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा
अभयपुर में होगा मतदान, ग्रामीणों ने बहिष्कार किया समाप्त
सर्विस रोड़ निर्माण का लिखित आश्वासन मिलने के बाद संतुष्ट हुए ग्रामीण
नाहर टाइम्स@शाजापुर। बीते लंबे समय से गांव से निकले फोरलेन पर हाइवे किनारे सर्विस रोड़ निर्माण की मांग को लेकर परेशान अभयपुर के ग्रामीणों को अब समस्या से मुक्ति मिलती नजर आ रही है। आचार संहिता समाप्त होने के बाद सर्विस रोड़ निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। एसा आश्वासन लिखित पत्र के माध्यम से मिलने के बाद ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय वापस ले लिया और शत् प्रतिशत मतदान की घोषणा की।
इस संबंध में ग्रामवासी रामदयाल पाटीदार ने बताया कि अभयपुर गांव से निकलने वाले फोरलेन के समीप सर्विस रोड़ निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों से भी कई बार मांग की जा चुकी थी, लेकिन आज तक इस संबंध में कोई सुनवाई नहीं की गई। जबकि यहां सात से आठ हादसे सर्विस रोड़ के अभाव में हो चुके हेैं क्योंकि हम लोगों को हाईवे पार करने के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़़ता है। ऐसे में सर्विस रोड़ बहुत जरूरी है। बार – बार मांग करने के बावजूद समस्या का उचित समाधान न होने पर अंततः गत दिनों ग्रामीणों को विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतरने पर मजबूर होना पड़ा और ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार की घोषणा करते हुए अपना आक्रोश जिम्मेदारों के समक्ष व्यक्त किया। ग्रामीणों की नाराज़गी देखते हुए जिला प्रशासन तथा हाइवे निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा करके शीघ्र उचित समाधान की बात कही थी। गत दिनों इस संबंध में ग्राम पंचायत को लिखित पत्र के माध्यम से सूचना मिली है कि आचार संहिता समाप्ति के उपरांत प्राथमिकता से सर्विस रोड़ निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने भी लोकसभा चुनाव बहिष्कार का निर्णय वापस लेते हुए आज होने वाले मतदान में अधिक से अधिक योगदान देने की घोषणा की।