कलेक्टर श्री कन्याल सीईओ को पदभार सौंपकर हुए भारमुक्त

नाहर टाइम्स@शाजापुर। कलेक्टर किशोर कन्याल का स्थानांतरण भोपाल होने के कारण गुरुवार को उन्होंने कलेक्टर का पदभार जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी संतोष कुमार टैगोर को सौंप दिया।
इस दौरान कलेक्टर श्री कन्याल ने कार्यालयीन स्टॉफ से भी मुलाकात की और कहा कि सभी ने कड़ी मेहनत कर योजनाओं एवं कार्यों का बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने सभी से कहा कि वे सहयोग के लिए सभी के शुक्रगुजार रहेंगे। जिला पंचायत सीईओ श्री टैगोर ने भी कहा कि सभी ने कलेक्टर श्री कन्याल के नेतृत्व में टीम के रूप में काम किया है। आशा करते हैं कि कलेक्टर श्री कन्याल के साथ पुन: काम करने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी, संयुक्त कलेक्टर अखिल राठौर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले एवं महेन्द्रप्रताप सिंह किरार, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी जी.एल. गुवाटिया, डीपीसी राजेन्द्र शिप्रे, जिला आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, सिविल सर्जन डॉ. बीएस मैना, अधीक्षक भू-अभिलेख नरेश सोनी, कार्यालयीन स्टॉफ में अधीक्षक रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव, नाजिर जयंत बघेरवाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।