क्राइमखेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा

कंपनी पर अंग्रेजी सिखाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप

छात्राओं ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत

नाहर टाइम्स@शाजापुर। कंपनी पर अंग्रेजी सिखाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए छात्राओं ने एबीवीपी के छात्र नेताओं के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की।

सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों के साथ पीडि़त छात्राओं ने लालघाटी थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि शहर के इंदिरा नगर स्थित एमव्हाईएल नामक एक कंपनी ने उन्हें अंग्रेजी सिखाने और नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर ठगा। 10 से अधिक छात्राओं ने इस कंपनी में 11 हजार रुपये जमा किए थे और इसके एवज में उन्हें हर महीने 7 हजार रुपये से अधिक मासिक आय का वादा किया गया था, लेकिन तीन से चार महीने बाद भी उन्हें कुछ नहीं मिला। छात्राओं को पैसे जमा करने के बाद अन्य सदस्यों को जोड़ने के लिए कहा गया था। छात्राओं का आरोप है कि कंपनी के द्वारा उन्हें न तो अंग्रेजी सिखाई गई और न ही वादे के अनुसार राशि दी गई जिसको लेकर उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ लालघाटी थाने पहंुचकर शिकायत की। छात्राओं का कहना था कि कंपनी ने उनसे 11 हजार रुपये लिए, लेकिन कोई अंग्रेजी नहीं सिखाई। रूपये लेने के बाद उन्हें और लोगों को जोड़ने के लिए कहा गया, इस तरह कपंनी ने धोखाधड़ी की। वहीं इस मामले में कंपनी से जुड़ी निकिता पाटीदार ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि उनकी कंपनी सरकार से पंजीकृत है और वे स्किल एजुकेशन पर काम करते हैं। उन्होंने बताया कि 11 हजार रुपये एजुकेशन हेल्थ के लिए होते हैं और एक व्यक्ति को जोड़ने पर 1000 रुपये मिलते हैं। निकिता ने कंपनी में किसी भी प्रकार के धोखाधड़ी से इनकार किया। मामले में लालघाटी थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे ने बताया कि छात्राओं ने एक शिकायती आवेदन दिया है, जिसकी जांच की जाएगी। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की करेंगे।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!