आस्था और भक्ति के साथ दादावाड़ी के शिखर पर लहराई धर्मध्वजा
नगर में चल समारोह निकालकर धूमधाम से मनाई प्रतिष्ठा महोत्सव की वर्षगांठ

नाहर टाइम्स@शाजापुर। नगर के ओसवालसेरी स्थित अतिप्राचीन एवं चमत्कारी दादावाड़ी के जीर्णोंद्धार की ग्यारहवीं वर्षगांठ के शुभ मौके पर आयोजित ध्वजारोहण का धार्मिक कार्यक्रम बुधवार को विधिविधान सहित सम्पन्न हुआ।
लाभार्थी परिवार के सदस्य सचिन ज्ञानचंद भंसाली ने बताया कि खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्रीजिनमणिप्रभ सूरीश्वरजी की आज्ञा से दादावाड़ी प्रेरिका जैनसाध्वी श्रीशशिप्रभाश्रीजी एवं सम्यकदर्शनाश्रीजी मसा की प्रेरणा से साल 2014 में नगर की दादावाड़ी का जीर्णोंद्धार सम्पन्न हुआ था, जिसकी ग्यारहवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज्ञा प्रदाता आचार्य मणिप्रभसागरसुरीजी के दिव्य आशीर्वाद तथा शासन रत्न मनोज कुमार बाबुमलजी हरण के निर्देशानुसार इस वर्ष दिनांक 16 अप्रैल को धार्मिक महोत्सव आयोजित किया गया। आयोजन के मुख्य दिवस बुधवार सुबह 9 बजे जैन उपाश्रय से ध्वजारोहण का विशाल वरघोड़ा निकाला गया जो आजाद चौक, सोमवारिया बाजार, नागनागिनी रोड़, टॉकीज चौराहा, नई सड़क एवं कसेरा बाजार होते हुए ओसवाल सेरी दादावाड़ी पहुंचकर सम्पन्न हुआ। चल समारोह में लाभार्थी परिजन बग्घी में सवार रहे। वहीं चल समारोह मार्ग पर लाभार्थी ज्ञानचंद व सचिन भंसाली का विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। इसके उपरान्त 10.30 बजे दादा गुरूदेव की महापूजा प्रारंभ हुई, तत्पश्चात् अपरान्ह 12.15 बजे विजय मुहूर्त में लाभार्थी भंसाली परिवार के सदस्यों द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक दादावाड़ी के शिखर पर धर्म ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजनों ने चौबीस जिनालय धाम में विराजित परमात्मा तथा दादावाड़ी में विराजित दादा गुरूदेव की प्रतिमा सहित शिखर पर लहराती धर्म ध्वजा के दर्शन किए।

