“आगम” के आइडिया को राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान अहमदाबाद ने दिया स्थान
इटर्नल स्कूल के होनहार छात्र "आगम जैन" हुआ इंस्पायर अवार्ड मानक में चयनित

नाहर टाइम्स@शाजापुर। भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा बच्चों में इनोवेशन और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। इस प्रतियोगिता में नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान इटर्नल स्कूल ऑफ स्ट्डीज के कक्षा 9वीं के छात्र आगम जैन पिता कपिल जैन का चयन इंस्पायर अवार्ड मानक के जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता के लिए आगम जैन के द्वारा स्कूल के मार्गदर्शक शिक्षक शैलेंद्र कसेरा के मार्गदर्शन में रोज-मर्रा में महिलाओं को वाहन का प्रयोग करते समय आने वाली समस्याओं को नवाचार के द्वारा सुलझाने वाले इन्नोवेटिव आईडिया दिया गया था। इंस्पायर अवार्ड के लिए हर विद्यालय से अधिकतम 5 विद्यार्थियों के इन्नोवेटिव आईडिया का ऑनलाइन पंजीकरण करना होता हैं। जिसमें से पूरे देश से प्राप्त होने वाले विचारो में से श्रेष्ठ विचारो का चयन राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान अहमदाबाद द्वारा किया गया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विद्यार्थियों को दस हजार रुपये की राशि प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की जाती है। जिसका प्रयोग विद्यार्थियों को अपने इनोवेटिव आईडिया का प्रोटोटाइप बनाने में करना होता हैं। ज्ञात रहे पिछले वर्षो में इटर्नल स्कूल ऑफ स्ट्डीज की छात्रा ब्राह्मी जैन पिता त्रिशलानंदन जैन के द्वारा राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में शाजापुर जिले के साथ मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए मैकेनिकों को वाहनों के नीचे जाकर मरम्मत करने के दौरान आने वाली समस्याओं और दुर्घटनाओं को रोकने वाली मैकेनिक सीट की डिजाइन के प्रोटोटाइप के लिए देश के 60 सर्वश्रेष्ठ बाल वैज्ञानिकों में 33वां स्थान प्राप्त कर किया गया था। इसके साथ इस आविष्कार का बौद्धिक संपदा अधिकार या पेटेंट भी किया गया है। इस कार्यक्रम में शाजापुर जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले स्कूल की छात्र आगम जैन को इटर्नल स्कूल ऑफ स्ट्डीज की प्राचार्या डॉ. सौदामिनी झाला द्वारा सम्मानित किया गया। छात्र के चयन पर समस्त शिक्षक स्टाफ द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया।