सुख-समृद्धि की कामना के साथ मंदिर के शिखर पर लहराई धर्मध्वजा
चौबीस जिनालय धाम पर हुआ ध्वजारोहण

नाहर टाइम्स@शाजापुर। शहर के चौबीस जिनालय धाम के जीर्णोंद्धार की 14वीं वर्षगांठ के मौके पर सोमवार को लाभार्थी नारेलिया परिवार द्वारा मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया गया। इसके पूर्व नगर में विशाल चल समारोह भी निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में शामिल समाजजनों ने ध्वजा के दर्शन कर धार्मिक लाभ लिया।
उल्लेखनीय है कि परम पूज्य जैनाचार्य श्रीमद्वविजय वीररत्न सुरीश्वरजी म.सा.के शुभ आशीर्वाद से शहर के मध्य निर्मित देवविमान तुल्य शिल्पकला समृद्ध सुविशाल शिखरबद्ध मालवा के एकमात्र चौबीस जिनालययुक्त जैन मंदिर में विगत चौदह वर्ष पूर्व हुए अष्ट दिवसीय वैभवशाली प्रतिष्ठा महोत्सव की वर्षगांठ के अवसर पर कायमी ध्वजारोहण 19 मई सुबह 10:30 बजे शुभ मुहूर्त में भक्तिभाव के साथ सम्पन्न किया गया। इसके पूर्व सुबह 9 बजे से नगर में विशाल चल समारोह निकाला गया, जो ओसवालसेरी से प्रारंभ होकर विभिन्न प्रमुख मार्गों नई सड़क, टाॅकीज चौराहा, नागनागिनी रोड़, सोमवारिया बाजार तथा आजाद चौक होते हुए पुन: चौबीस जिनालय धाम पहुंचकर सम्पन्न हुआ। चल समारोह में युवा झूमते-नाचते हुए शामिल हुए वहीं लाभार्थी परिजनों का विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत-सम्मान किया गया। इसके पश्चात नारेलिया परिवार के सदस्य लोकेन्द्र, जितेन्द्र, सौरभ, अक्षय और अंकुश नारेलिया द्वारा अन्य परिजनों सहित चौबीस जिनालय धाम के शिखर पर चढ़कर कायमी ध्वजारोहण का धार्मिक आयोजन सम्पन्न किया। इसके साथ ही मंदिर में दोपहर 2 बजे सत्तरभेदी पूजा भी की गई व रात्रि के समय प्रभु की भक्ति व महाआरती की गई। समस्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।