क्राइमगैजेट्सदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशशाजापुर

व्यस्ततम मार्ग पर टूटकर गिरा बिजली प्रवाहित तार

त्योहारी मौके पर बड़ा हादसा टला

शाजापुर@मंगल नाहर। शहर के व्यस्ततम मार्ग पर अचानक से बिजली प्रवाहित तार के टूटकर गिर जाने से हडक़ंप मच गया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत तो नही हुआ लेकिन त्यौहारी भीड़ होने की वजह से हादसे का अंदेशा था।

 

मंगलवार दोपहर को महूपुरा नदी पुलिया मार्ग के समीप बिजली प्रवाहित तार टूटकर सडक़ पर गिरा। मौजूद लोगों ने इसकी तुरंत ही सूचना बिजली कंपनी के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बिजली बंद कर टूटे हुए तार को दुरूस्त करने का काम किया। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि फॉल्ट होकर तार टूट गए। दीपोत्सव को लेेकर बाजार में भीड़ बनी हुई है और जहां तार टूटकर गिरा वह मुख्य बाजार तक जाने वाला प्रमुख रास्ता है। ऐसे में यदि तार किसी राहगीर या वाहन पर गिरता तो जनहानि की संभावना थी।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!