
शाजापुर@मंगल नाहर। नगर के अग्रणी बालकृष्ण शर्मा नवीन (बी.के.एस.एन.) शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी खेल केलेण्डर अनुसार दिनांक 06 नवंबर को संभागस्तरीय व्हाॅलीबाॅल पुरूष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उज्जैन संभाग केे समस्त जिले ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
संभागस्तरीय पुरूष प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी मुकाबलों की टीम के साथ शानदार प्रस्तुती दी। जिसमें संभागस्तरीय व्हाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में मंदसौर विजेता तो रतलाम उपविजेता रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीपप्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.के.एस.राठौर ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के श्री रविन्द्र हार्डिया उपस्थित रहें। कार्यक्रम श्री हार्डियों एवं श्री राठौर द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाडियों को ट्राॅफी एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन क्रीडा प्रभारी डाॅ. दिनेश निंगवाल ने किया एवं आभार क्रीड़ा अधिकारी डाॅ. सूरज जाट ने माना। इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी डाॅ. अंकेश सुराह, अभय भौसलेे, डाॅ. आयुष त्रिवेदी, निर्णायक समिति राजू कुमार, प्रवेश यादव साथ ही रैफरी- विजय ठाकुर, विनय चौधरी, सोनू मालवीय तथा हिमांशु पाटीदार उपस्थित रहें वही महाविद्यालय के डाॅ. वी.पी.मीणा, डाॅ. बी.के.सोलंकी, प्रो. शकीला खान, प्रो. मीनू गिडवानी सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहा।