गैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशमध्यप्रदेशमनोरंजनलाइफस्टाइलविदेशशाजापुरशिक्षा
इटर्नल स्कूल का छात्र हार्दिक पाटीदार करेगा राज्यस्तरीय इंस्पायर अवार्ड में शाजापुर का प्रतिनिधित्व
गत वर्ष भी विद्यालय की छात्रा ब्राम्ही ने किया था शाजापुर काप्रतिनिधित्व

नाहर टाइम्स@शाजापुर। भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा बच्चों में इनोवेशन और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्ट विद्यालय उज्जैन में 8 से 9 जनवरी तक दो दिवसीय जिलास्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में शाजापुर, आगर मालवा , देवास और उज्जैन जिलों के चयनित 122 छात्र वैज्ञानिको ने भाग ले कर अपने इनोवेटिव आइडिया के प्रोटोटाइप बनाकर प्रस्तुत किया गया। जिसमें से 12 श्रेष्ठ इनोवेटिव विचारो का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। जिसमे शाजापुर से चयनित 4 बाल वैज्ञानिकों में इटर्नल स्कूल ऑफ स्टडीज के कक्षा 10वीं के छात्र हार्दिक पिता ओमप्रकाश पाटीदार का चयन इंस्पायर अवार्ड मानक के राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। पिछले वर्ष भी स्कूल की कक्षा 8 की ब्राह्मी जैन द्वारा राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में पूरे देश के सर्वश्रेष्ठ 60 बाल वैज्ञानिको में स्थान प्राप्त किया था। इटर्नल स्कूल की इसी परम्परा को दोहराते हुए हार्दिक पाटीदार ने राज्यस्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में शाजापुर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना स्थान सुनिश्चित किया है। इस प्रतियोगिता के लिए स्कूल के विद्यार्थियो द्वारा शिक्षक शैलेंद्र कसेरा के मार्गदर्शन में रोज-मर्रा के जीवन में होने वाली समस्याओ को विज्ञान के सिद्धांतों पर आधारित नवाचार के द्वारा सुलझाने वाले इन्नोवेटिव आईडिया दिया गया था और इन आइडिया के प्रोटोटाइप मॉडल को विकसित किया गया था। जिसमे हार्दिक पाटीदार के द्वारा कई समस्याओं को दूर करने वाले इनोवेटिव टूथब्रश के आइडिया पर आधारित प्रोटोटाइप को विकसित किए गया। जिसका चयन इस प्रतियोगिता में कई बिंदुओं के आधार पर किया गया। अब हार्दिक पाटीदार के द्वारा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शाजापुर जिले का प्रतिनिधित्व किया जायेगा ,जहां से चयनित होने पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपने इनोवेटिव आइडिया को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होगा। विद्यार्थियों की उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे , जिला विज्ञान अधिकारी दिनेश सोनी, प्राचार्य डॉ.सौदामिनी झाला सहित समस्त स्टॉफ ने राज्यस्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित छात्र को शुभकामनाएं दी।