खेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा

खेल कूद प्रतियोगिता में इटर्नल स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाया दम

तेजस इंटरम्यूरल 2024 के अंतर्गत दो दिवसीय खेल आयोजन का सफल समापन

नाहर टाइम्स@शाजापुर। नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान इटर्नल स्कूल ऑफ स्टडीज में गत दिनांक 6 और 7 जनवरी 2025 को “तेजस इंटरम्यूरल 2024-25” का भव्य आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय खेल महोत्सव में विद्यालय की चार हाउस- ग्रीन, येलो, ब्लू और रेड हाउस के बीच खो-खो, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल और एथलेटिक्स जैसे कई खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

इस अवसर पर उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के कर-कमलों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथियों के रूप में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी संतोष टैगोर आरएसएस विभाग कार्यवाहक शैलेन्द्र सोनी व डीएसओ रविंद्र हार्डिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी हाउसेस के विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बैंड द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। अतिथियों कों बैंड कमांडर ब्राह्मी जैन द्वारा सलामी दी गई और अतिथियों द्वारा मशाल जलाकर खेलो कों प्रारम्भ किया। इस दौरान विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सौदामिनी झाला, निदेशक डीसी झाला और प्रबंधक विशाल झाला ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया और छात्रों को खेलों में सहभागिता और खेल भावना का महत्व समझाया।

मिनी वर्ग के लिए विशेष कार्यक्रम

कार्यक्रम में छोटे बच्चों के लिए भी विशेष आयोजन किए गए। जिसके अंतर्गत केजी वर्ग से कक्षा 5वीं के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सभी छात्रों को विद्यालय की ओर से उपहार प्रदान किए गए। इससे छोटे बच्चों में भी उत्साह और खेल भावना का विकास हुआ।

खेल परिणाम और पुरस्कार वितरण

दो दिनों तक चले रोमांचक मुकाबलों के बाद ब्लू हाउस ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर विजेता का खिताब जीता। वहीं रेड हाउस ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्राचार्या ने छात्रों को उनकी मेहनत और लगन के लिए सराहना की साथ ही खेल शिक्षक मनोज बाकलीवाल व विनय चौधरी छात्रों के अथक प्रयास की प्रशंशा की। तेजस इंटरम्यूरल 2024 का समापन सभी के लिए यादगार रहा। खेल आयोजनों ने छात्रों में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीमवर्क की भावना को और मजबूत किया।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!