अश्वरथ पर सवार होकर निकला नव्वाणु तपस्वियों की यात्रा का वरघोड़ा
विधायक सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया बहुमान

नाहर टाइम्स@शाजापुर। गुजरात पालीताणा स्थित जैन समाज के पावन – पवित्र, शाश्वत तीर्थाधिराज शत्रुंजय गिरिराज की दुर्लभ अलौकिक नव्वाणु यात्रा पूर्ण कर गत दिनों सकुशल वापस लोटे नारेलिया परिवार के तपस्वी रत्नों का बुधवार को समाजजनों द्वारा नगर में भव्य वरघोड़ा निकालकर आत्मीय बहुमान किया गया। जिसमें विधायक अरुण भीमावद सहित अन्य गणमान्यजन भी शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों नगर के पांच तपस्वी रत्नों ने दुर्लभ नव्वाणु यात्रा निर्विघ्न पूर्ण कर सकुशल घर वापसी की थी। लगभग 40 दिनों की यात्रा के अंतर्गत नियमित तपस्या करते हुए करीब 3700 सीढ़ियों वाले शाश्वत तीर्थ की एक बार में 6 किलोमीटर चढ़ाई करना और उतरना शामिल था। जिसके अंतर्गत 2 से 3 यात्रा तपस्वियों द्वारा प्रतिदिन पूर्ण की गई थी। इस वर्ष शाजापुर नगर से इस यात्रा में 5 तपस्वी शामिल हुए थे जिनमें नारेलिया परिवार की श्रीमती स्नेहा – अक्षय नारेलिया ने 108 यात्रा एवं पर्व नारेलिया ने 99 (नव्वाणु) यात्रा निर्विघ्न पूर्ण कर समाज का गौरव बढ़ाया था। गत दिनों तपस्वियों की नगर वापसी के बाद 15 जनवरी को सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम सुबह 9 बजे ओसवाल सेरी स्थित निज निवास से भव्य वरघोड़ा निकाला गया। जो विभिन्न प्रमुख मार्गो आजाद चौक, टाकिज चौराहा, नई सड़क होते हुए प्रहलाद जीन पर पहुंचकर संपन्न हुआ। इस मौके पर नगरवासियों ने वरघोड़े के मार्ग पर तपस्वियों के साथ आयोजन लाभार्थी लोकेंद्र – जितेंद्र नारेलिया का भी पुष्पमाला पहनाकर बहुमान किया। इसके पश्चात समारोह स्थल पर श्री्मती अंगुरबाला नारेलिया, श्रीमती कंचन भंडारी, श्रीमती दीक्षिता नारेलिया, श्रीमती कुशल धारीवाल महिदपुर, श्रीमती सरोज बुरड़, श्रीमती सुधा भंडारी खिरकिया एवं नवरत्न धारीवाल शुजालपुर ने बहुमान समारोह को संबोधित करते हुए तपस्वियों की भावपूर्ण अनुमोदना की। वहीं प्रेसक्लब शाजापुर, जैन युवक महासंघ, जैन सोशल ग्रुप (यूनिक), श्री कुशल महिला मंडल व श्री पार्श्व बहु मंडल द्वारा भी तपस्वियों को माला पहनाकर व अभिनंदन पत्र भेंटकर उनका बहुमान किया गया। इस अवसर पर भजन की प्रस्तुति लोकेंद्र नारेलिया ने दी। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन सौरभ नारेलिया ने किया तथा अंत में आभार अंकुश नारेलिया ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।




