टेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशलाइफस्टाइलशाजापुरशिक्षा

आधुनिकता के दौर में भी अनुशासन के साथ सविमं में गढ़ा जा रहा युवा पीढ़ी का भविष्य

सरस्वती विद्या मंदिर की संचालन समिति व प्राचार्य ने मीडिया के सामने बताई भविष्य की योजनाएं

नाहर टाइम्स@शाजापुर। दिगम्बर राव तिजारे बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर 1977 में शुरू हुआ था जो आज 47 वर्ष पूर्ण कर चुका है। इस संस्था के हजारों विद्यार्थी देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी पहचान बना रहे हैं। यहां विद्यार्थियों को अनुशासन व संस्कारमय शिक्षा देकर समय के साथ बदलाव का भी हिस्सा बनाया जा रहा है। यही कारण है कि दो कमरों के साथ शुरू हुई यह संस्था आज एक वटवृक्ष का रूप ले चुकी है।


यह बात सरस्वती विद्या मंदिर प्राचार्य सुरेंद्र जोशी ने रविवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से कही। उन्होंने विद्यालय में बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा और आगामी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर संस्कार युक्त आधुनिक एवं तकनीकी ज्ञान से सुसज्जित युवा पीढ़ी के निर्माण में प्रतिबद्ध होकर शिक्षा प्रदान कर रही है। जहां आज भी विद्यार्थियों को गर्ल्स या बॉय्ज नही बल्कि भैया-बहिन कहकर बुलाया जाता है। तो यहां शिक्षक-शिक्षिकाएं नहीं बल्कि दीदी और आचार्य शिक्षा के साथ बच्चों में विद्या के साथ संस्कारों का भी समावेश करते हैं। उन्होंने बताया कि समय के साथ-साथ यहां परिवर्तन का भी क्रम जारी है और भैया-बहिनों को कक्षाओं में इंटरनेट एवं प्रोजेक्टर की व्यवस्था के साथ ही अलग से स्मार्ट कक्षा का संचालन भी किया जाता है ताकि बच्चे आधुनिक समय में बच्चे समय के साथ भी चल सके। यहां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल के साथ-साथ योगाभ्यास की भी सुविधा दी जाती है। जिसके चलते यहां नियमित योग कक्षाएं और विद्या भारती की खेल प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर एसजीएफआई में भाग लेते हैं। विद्यालय में संचालित होने वाली लैब, सीबीएसई पैटर्न में होने वाली कक्षाओं के संचालन सहित विभिन्न गतिविधियों के बारे में भी प्राचार्य ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा था, जिसमें सत्र 2021-22 में 94 प्रतिशत व 2022-23 में 89 प्रतिशत अधिकतम रहा है।
जल्द शुरू होगा आवासीय विद्यालय
प्राचार्य श्री जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार एवम् भारत सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा के निर्देशानुसार दिगम्बर राव तिजारे बाल कल्याण शिक्षण समिति शाजापुर ने भु-खण्ड क्रय किया गया है। जिसमें आधुनिक शिक्षण पद्धति, कौशल विकास, खेल के सभी साधन युक्त आवसीय विद्यालय प्रस्तावित है। जो अतिशीघ्र निर्माण होकर सभी भैया/बहिनों के लिए अध्ययन हेतु उपलब्ध हो जावेगा।

प्रेस क्लब का किया सम्मान
सरस्वती विद्या मंदिर में प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक चौहान के नेतृत्व में प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पत्रकारों को तिलक निकालकर, अपर्णा व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार सुनील नाहर, राजेश नागर, मनोज नारेलिया, अजय गोस्वामी, शाकिर शेख, गोविंद शर्मा, राजेंद्र राठौर, मंगल नाहर, उमेश टेलर, अनिल मुकाती, विजय जोशी, अमित शर्मा, रविन्द्र वर्मा, महेंद्र आचार्य, कमल सूर्यवंशी, मनीष सिसोदिया, विनोद जोशी, हेमंत आर्य, नरेंद्र भाटी, सुमित भावसार, अजय शर्मा, फय्याज खान, शफीक खान, अमजद खान, अनुराग श्रीवास्तव, नरेंद्र रिणवा, अवनीश त्रिवेदी, बंटी व्यास, दिलीप सौराष्ट्रीय, आफताब खान, भरत चतुर्वेदी, आकाश पांचाल सहित नगर के समस्त वैध पत्रकार उपस्थित रहे।

 

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!