गैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलव्यापारशाजापुर

शर्मा अध्यक्ष, वर्मा उपाध्यक्ष व सिसौदिया सचिव निर्वाचित

जिला अभिभाषक संघ के निर्वाचन सम्पन्न

नाहर टाइम्स@शाजापुर। दिनांक 29 जनवरी सोमवार को लालघाटी स्थित जिला अभिभाषक संघ कार्यालय में जिला अभिभाषक संघ, शाजापुर का वर्ष 2023-24 निर्वाचन सम्पन्न हुआ। इस दौरान निर्वाचन में कुल 348 अभिभाषक मतदाताओं में से 314 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया।

मतदान के उपरांत निर्वाचन अधिकारी संजय पाटोण्दा, सहायक निर्वाचन अधिकारी मनीष नागर एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी दिलीप नागर द्वारा निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की गई। जिसके अनुसार अध्यक्ष पद हेतु अभिभाषक विवेक शर्मा को 143 मत, अभिभाषक नरेन्द्र तिवारी को 134 मत अभिभाषक प्रहलाद सिंह घोंसरिया को 32 मत मिले तथा 05 मतपत्र निरस्त हुए प्राप्त हुए। इस प्रकार अध्यक्ष पद पर अभिभाषक विवेक शर्मा को 09 मतो से विजयी घोषित किया गया। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद हेतु अभिभाषक देवेन्द्र वर्मा को 199 मत प्राप्त हुए तथा अभिभाषक मदन सिंह चौहान को 110 मत प्राप्त हुए तथा 04 मत पत्र निरस्त हुए। इस प्रकार उपाध्यक्ष पद पर अभिभाषक देवेन्द्र वर्मा को 89 मतों से विजयी घोषित किया गया। संघ के सचिव पद हेतु अभिभाषक धीरजसिंह सिसौदिया को 160 मत प्राप्त हुए वहीं अभिभाषक मोहम्मद नवेद खान को 151 मत प्राप्त हुए तथा 03 मतपत्र निरस्त हुए। सचिव पद पर अभिभाषक श्री धीरज सिंह सिसौदिया को 09 मतों से विजयी घोषित किया गया। इसी प्रकार लाईब्रेरियन सचिव पद हेतु अभिभाषक राजेश गवली को र्निविरोध तथा कोषाध्यक्ष पद हेतु अभिभाषक किशोर सिंह पाटीदार को र्निविरोध घोषित किया गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का पुष्पमाला पहनाकर अभिभाषक सदस्यों ने स्वागत व सम्मान किया।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!