नि:शुल्क नेत्र शिविर में 300 मरीजों का किया नेत्र परीक्षण
ऑपरेशन के लिए 80 को किया चिन्हित

नाहर टाइम्स@शाजापुर। जैन समाज द्वारा जिला अस्पताल में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। रविवार को आयोजित शिविर में 300 मरीजों की आंखों का परीक्षण कर 111 लोगों को चश्मे वितरित किए गए। इसीके साथ मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 80 मरीजों को चिन्हित कर चोईथराम नेत्रालय इंदौर ले जाया गया। सभी मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन कर उन्हे पुन: शाजापुर छोड़ा जाएगा।
समाज के अनोखीलाल जैन ने बताया कि जैन समाज के विभिन्न ग्रुपों के माध्यम से नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसके तहत शाजापुर में 223वां शिविर आयोजित किया गया। शाजापुर में संपन्न हुए शिविर में समाज के पारस कटारिया, पंकज कटारिया, नीरज कटारिया, हर्ष कटारिया, आनंद जैन, मनीष जैन, जितेंद्र जैन, मनोज नारेलिया, भूपेंद्र जैन, लोकेश जैन, अंकित जैन, अक्षय जैन, रोहन जैन, आशु चोपड़ा, अनिकेत पगारिया सहित जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप मेन तथा जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप यूनिक शाजापुर के अध्यक्ष आनंद जैन व मनीषकुमार जैन आदि मौजूद थे।
अब तक हजारों लोगों का कराया ऑपरेशन
जैन समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए शिविर में अब तक हजारों लोगों की आंखों का परीक्षण कराया जा चुका है। साथ ही नि:शुल्क चश्में भी वितरित किए गए हैं। समाजसेवी अनोखीलाल जैन ने बताया कि चोईथराम नेत्रालय और सामाजिक संगठनों के माध्यम से आयोजित कराए गए 223 शिविरों में लगभग 13 हजार से अधिक मरीजों की आंखों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनके नि:शुल्क ऑपरेशन कराए जा चुके हैं। शाजापुर में आयोजित शिविर में 80 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किए गए जिन्हे बस से चोईथराम नेत्रालय ले जाया गया है। वहां उनका ऑपरेशन कराकर शाजापुर तक नि:शुल्क छोड़ा जाएगा।
