देशमध्यप्रदेशशाजापुरशिक्षा
जन शिक्षण संस्थान द्वारा किया गया भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन

नाहर टाइम्स@शाजापुर। स्थानीय जन शिक्षण संस्थान द्वारा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, नई दिल्ली-भारत सरकार के दिशानिर्देशानुसार महाकवि सुब्रमण्य भारती की जन्म जयंती के अवसर पर भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन किया गया।
इस आयोजन के तहत संस्थान द्वारा प्रशिक्षक यास्मीन मिर्जा द्वारा केन्द्र पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया एवं भारतीय भाषा विषय पर निबंध लेखन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में संस्थान निदेशक मनीष कुमार दुबे एवं अधिकारीगण एच.एस.यादव तथा आनंद सोनी ने भी उपस्थित होकर श्री सुब्रमण्य भारती के जीवन पर प्रकाश डाला।