जैसे हमें परीक्षा का तनाव रहता है, क्या आपको भी चुनाव का तनाव होता है ?
इटर्नल स्कूल के बच्चों ने पूछे सवाल तो विधायक ने बच्चों की जिज्ञासाओं का किया समाधान

नाहर टाइम्स@शाजापुर। “जिस तरह ये हमारी परीक्षा का समय हैं और हम थोड़े़ तनाव में हैं वैसे ही चुनाव आपके लिए भी परीक्षा का समय होता हैं क्या आप भी तनाव मे रहते हैं?”
कुछ इस तरह का सवाल जब इटर्नल स्कूल के विद्यार्थी “नभ सक्सेना” ने किया, तो विधायक अरुण भीमावद ने छात्र की जिज्ञासा का जवाब देते हुए कहा कि यदि लक्ष्य दृढ़ हो और मेहनत व तैयारी पूरी हो तो किसी तरह का तनाव नहीं रहता जिस प्रकार परीक्षा में मेहनत पूरी हो तो तनाव नहीं होगा और परीक्षा मे प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ होगा। उसी तरह से चुनावी मैदान में भी पूरी मेहनत व तैयारी के साथ उतरते हैं तो कोई तनाव नहीं होता बल्कि विजय सुनिश्चित होती है। शुक्रवार को नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान इटर्नल स्कूल ऑफ स्टडीज़ में शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरुण भीमावद से विद्यार्थियो की चर्चा का एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह अपने आप में एक अनूठा अवसर था, जिसमें विद्यालय के 250 छात्रों व शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक श्री भीमावद द्वारा दीप प्रज्जवलन व मां सरस्वती के पूजन के साथ की। इस दौरान प्राचार्य डॉ.सौदामिनी झाला ने विधायक श्री भीमावद का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया| इस उपलक्ष्य पर संस्था संचालक श्री डी.सी. झाला भी बतौर अतिथि कार्यक्रम मे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कक्षा 10वीं से 12वीं के छात्रों ने विधायक से संवाद करते हुए विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, पारिवारिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर प्रश्न किए जिस पर विधायक भीमावद ने बच्चों के प्रश्नों के संतोष जनक जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को समाज में सक्रिय भूमिका निभाने की आवश्यकता है। आपकी सोच और क्रियाएं ही देश का भविष्य तय करेंगी। इसलिए, समाज के प्रति आपकी जिम्मेदारी बहुत बड़ी है। अत: इसके लिए विद्यार्थी जीवन से ही समाज के प्रति अपने कर्तव्य को निभाने के लिए बच्चों को मजबूत होना चाहिए। इसके अतिरिक्त विधायक श्री भीमावद ने एक प्रश्न के उत्तर में आगामी 10 वर्षो में शाजापुर के विकास का रोड़मेप विद्यार्थियों से साझा किया एवं उसमें बच्चों की भूमिका के बारे में उन्हें बताया। इसके साथ ही अपने विद्यार्थी जीवन की विभिन्न रुचियां, शाजापुर मे शिक्षा का विकास, अधोसंरचना का विकास, पर्यावरण संरक्षण, सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण, स्वास्थ्य , राजनैतिक जीवन की चुनौतियां, समाज सेवा आदि अनेक मुद्दों पर विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी विधायक ने दिए। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले कई विद्यार्थियों कों सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के अंत में विधायक श्री भीमावद ने कार्यक्रम में शामिल होने पर खुशी व्यक्त की और कहा कि इस तरह के संवाद महत्वपूर्ण हैं।
अंत मे धन्यवाद प्रस्ताव विद्यालय के मैनेजर श्री डी. सी. झाला ने देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम ने विद्यालय के शिक्षण वातावरण को और भी समृद्ध किया और छात्रों को राजनैतिक, समाजिक व विकास के मुद्दों पर जागरूक किया। छात्रों ने विधायक के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना, उनसे सीख ली। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव रहा, जिसमें उन्हें विधायक से सीधा संवाद करने का अवसर प्राप्त किया।

