श्रीसिद्धाचल वीरमणि महातीर्थ धाम पर धूमधाम से मनाया जाएगा कार्तिक पूर्णिमा पर्व
जिनालय का होगा विशेष श्रृंगार, दिनभर होंगे धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम

शाजापुर। नगर के जैन समाजजनों द्वारा कार्तिक पूर्णिमा पर्व प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के साथ लालघाटी स्थित श्री सिद्धांचल वीरमणि महातीर्थ धाम पर धूमधाम से मनाया जाएगा।

तीर्थ धाम सेवा समिति प्रमुख मंगल नाहर ने बताया कि जैन समाज द्वारा परंपरागत रूप से मनाया जाने वाला कार्तिक पूर्णिमा पर्व इस वर्ष भी परम पूज्य आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय वीररत्न सुरीश्वरजी महाराजा की प्रेरणा से शाजापुर नगर की धन्यधरा लालघाटी पर निर्मित श्री सिद्धांचल वीरमणि महातीर्थ धाम पर समाजजनों द्वारा 27 नवंबर सोमवार को महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे सामुहिक स्नात्र पूजा के साथ होगी। इसके उपरांत 11 बजे से सिद्धांचल भाव यात्रा की धार्मिक क्रिया तथा दोपहर 1 बजे नव्वाणु प्रकारी पूजा का आयोजन तीर्थ धाम पर होगा। दिनभर आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों का समापन शाम 6 बजे परमात्मा की भक्ति एवं भव्य महाआरती के साथ होगा।
तीर्थ धाम पर जिनालय का होगा विशेष श्रृंगार
नाहर ने बताया कि समाजजनों द्वारा कार्तिक पूर्णिमा पर्व परंपरागत तौर पर प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाया जाता है। बीते वर्षों तक उक्त कार्यक्रम अन्य स्थल पर आयोजित किया जाता रहा है, किंतु इस वर्ष तीर्थ धाम निर्माण होने के उपरांत समाजजनों द्वारा तीर्थ धाम पर ही उक्त आयोजन संपन्न किया जाएगा। तीर्थ धाम पर प्रथम बार आयोजित होने वाले कार्तिक पूर्णिमा पर्व को विशेष बनाने के लिए एक गुरु भक्त द्वारा तीर्थ धाम के जिनालय की विशेष सज्जा का लाभ भी लिया गया है जिसके अंतर्गत मंदिर को विशेष रूप से श्रृंगारित किया जाएगा। साथ ही विराजित प्रभु प्रतिमाओं की नयनाभिराम अंगरचना भी की जाएगी।