वैभव बागमार द्वारा नाकोड़ा भैरव भक्ति का आयोजन कल इंदौर में
शाजापुर से भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे नाकोड़ा भैरव के भक्त

नाहर टाइम्स@शाजापुर। पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व के तीसरे दिवस कल दिनांक 2 सितंबर सोमवार को सुप्रसिद्ध नाकोड़ा भजन गायक वैभव बागमार द्वारा इंदौर में नाकोड़ा भैरव भक्ति का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें शाजापुर नगर से भी बड़ी संख्या में भैरव भक्त शामिल होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप मालवा रीजन के सचिव संजय जैन (मैनेजर) ने बताया कि जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप लोटस तथा श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्त मंडल गुमास्ता नगर इंदौर द्वारा पर्यूषण पर्व के अंतर्गत आयोजित भैरव भक्ति संध्या कल सोमवार को शाम 7:20 बजे अभय प्रशाल रेस कोर्स रोड़ इंदौर में आयोजित की जा रही है। जिसमें प्रसिद्ध नाकोड़ा भैरव भजन सम्राट वैभव बागमार भैरव भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां देंगे। उक्त कार्यक्रम के लाभार्थी प्रकाश ग्रुप आफ कंपनी के प्रकाश जी, सुनील जी दीपक जी एवं अनिल जी भटेवरा परिवार (कोशिथल वाला) इंदौर तथा संजयजी – अभिषेकजी जैन (सीकेएस ज्वेलर्स) परिवार शाजापुर रहेंगे। भक्ति संध्या में मुख्य आकर्षण का केंद्र महातीर्थ श्री नाकोड़ाजी (राजस्थान) से साक्षात भगवान नाकोड़ा पार्श्वनाथ – भैरव देव की चमत्कारी चलित प्रतिमा के दर्शन होंगे। जिनका लाभ भक्ति संध्या में उपस्थित भक्तों को आसानी से मिल सकेगा। इस कार्यक्रम में इंदौर नगर सहित शाजापुर से भी बड़ी संख्या में भैरव भक्त शामिल होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप फेडरेशन, अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन महिला संघ केन्द्रीय इकाई, ओसवाल जैन साधना संघ, महिला संघ तथा नाकोड़ा बंदे ग्रुप गुमास्ता नगर ने समस्त भैरव भक्तों से की है।