खेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा

पत्रकार प्रतीक बाफना का राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया सम्मान

शपथ विधि समारोह में स्मृति चिन्ह किया भेंट

नाहर टाइम्स@संधारा। वर्तमान समय में पत्रकारिता का नाज़ुक दौर चल रहा है। आज खबरों की विश्वसनीयता कायम रखना सबसे बड़ी चुनौती है। एसी परिस्थिति में ग्रामीण अंचलों में कलम की ताकत को जिंदा रखना वाकई काबिले तारीफ काम है और एसे कर्मवीरों का सम्मान करके संगठन भी गौरव महसूस करता है।

इन शब्दों के साथ ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के शपथ विधि एवं सम्मान समारोह के दौरान भानपुरा तहसील के युवा पत्रकार प्रतीक बाफना का सम्मान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम रविवार को इंदौर के यशवंत रोड़ स्थित संतोष सभागृह में आयोजित हुआ। जिसमें प्रदेश भर से सैकड़ो जैन पत्रकार शामिल हुए। कार्यक्रम में नवनियुक्त प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की वहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए समस्त पत्रकारों को स्मृति चिन्ह राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा भेंट किए गए। इसी कड़ी में मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील के ग्राम संधारा में पत्रकारिता कार्य कर रहे प्रतीक बाफना को भी स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.प्रदीप बाफना, महामंत्री दीपक दुग्गड़, सचिव सुनील नाहर सहित अन्य अतिथिगण व पत्रकार साथी उपस्थित थे।

मंचासीन अतिथियों को परिचय देते पत्रकार बाफना।
Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!