पूरे गांव की बहनों से बंधाई राखी, उपहार स्वरूप बांटी साड़ियां
दुधाना सरपंच जायसवाल ने रक्षाबंधन के साथ मनाया जन्माष्टमी पर्व

नाहर टाइम्स@शाजापुर। आमतौर पर रक्षाबंधन के दौरान भाई/बहनों के बीच स्नेह-प्यार के कई किस्से देखने – सुनने को मिल जाते हैं लेकिन जब एक छोटे से गांव का सरपंच अपनी अनूठी शैली से रिश्तों के किसी हिस्से को अविस्मरणीय अवसर बना दे तो बात सिर्फ खास नहीं रहती बल्कि प्रेरणादायक संदेश बन जाती है।
जी हां कुछ ऐसा ही अनूठा प्रेरणादायक संदेश शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम दुधाना के युवा सरपंच राकेश जायसवाल ने भी दिया है। जिन्होंने ना केवल त्यौंहारी परंपरा को कायम रखा बल्कि अपनी निजी पहल पर रिश्ते निभाने की एसी शुरुआत की जो सराहनीय भी है और अनुकरणीय भी। सरपंच जायसवाल ने सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर रक्षाबंधन का विशेष कार्यक्रम गांव के हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित किया। जिसमें गांव की समस्त माता/बहनों को ससम्मान आमंत्रित किया गया। इसके उपरांत उपस्थित समस्त ग्रामीण मातृशक्ति से जायसवाल द्वारा अपनी कलाई पर राखी बंधवाई गई और उन्हें भेंट स्वरूप साड़ियां प्रदान की गई। एक जनप्रतिनिधि द्वारा त्योंहार के मौके पर सामूहिक रूप से किया गया यह आयोजन अपने आप में अनूठा संदेश देने वाला बन गया क्योंकि कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित मातृशक्ति को कुल 1038 साड़ियां सरपंच जायसवाल द्वारा वितरित की गई।
