नगर में भक्ति भाव सहित सम्पन्न हुई नवपद ओलीजी की तपस्या
नौ दिनों तक तपस्वियों ने की आयंबिल तप की आराधना

नाहर टाइम्स@शाजापुर। गत दिवस शुक्रवार को नगर में जैन समाज के शाश्वत नवपद ओलीजी के तपस्वियों का पारणा सकुशल सम्पन्न हुआ। इस दौरान नगर में ओलीजी तपस्या का लाभ स्व.सेठ अम्बालालजी, स्व. आनंदीबाई एवं स्व. सेठ कमल कुमार जी जैन के आत्म श्रैयार्थ श्रीमती अलका रानी एवं शुभम जैन परिवार द्वारा लिया गया।
शाजापुर नगर की धन्य धरा पर कसेरा बाजार स्थित रसिकभाई एम.धारीवाल रत्न पोरवाल स्थानक में विराजित दक्षिण ज्योति प.पू. डॉ.आदर्श ज्योतिजी म.सा.आदि ठाणा के पावन सानिध्य में जैन समाज का पावन चातुर्मास काल सानंद संचालित हो रहा है। धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों की श्रंखला के अंतर्गत पूज्य साध्वी मंडल की शुभ निश्रा में जैन श्वेताम्बर मंदिर व स्थानकवासी जैन समाज के शाश्वत नवपद ओलीजी तप की नौ दिवसीय तपाराधना शुक्रवार को पारणे के साथ सम्पन्न हुई। इसके अंतर्गत दिनांक 9 अक्टोबर से प्रारंभ होकर 17 अक्टोबर तक 26 तपस्वियों ने नियमित नौ दिनों तक बिना घी-तेल युक्त, सूखा भोजन ग्रहण किया साथ ही करीब 10 अन्य तपस्वी भी प्रतिदिन आयंबिल तप का लाभ लेते रहे। नौ दिनों तक कुल 35 से 40 तपस्वियों द्वारा की गई तपस्या दिनांक 18 अक्टोबर शुक्रवार को सुबह 7:30 बजे पोरवाल धर्मशाला में सामुहिक पारणे के साथ पूर्ण हुई। संपूर्ण ओलीजी तपस्या के लाभार्थी श्रीमती अलका रानी एवं शुभम जैन परिवार द्वारा महासतियों की पावन निश्रा में तपस्वियों को पारणा करवाया गया। इसके साथ ही तपस्वियों का बहुमान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन भी उपस्थित रहे।
